कुल तीन दिवसीय कार्यक्रम है जिसमें प्रथम दो दिन 26 एवं 27 जनवरी को भारत व राष्ट्रों के आमंत्रित युवा कार्यकर्त्ता भागीदारी करेंगे । प्रथम दो दिनों में इनकी संख्या 5 से 6 हजार युवा कार्यकर्त्ता हो सकती है । मात्र वे ही आएँगे जिन्हें आमंत्रित किया जाएगा । जिनने कुछ काम विगत सत्रह वर्षों में या विगत 2 वर्षों में करके दिखाया है । ध्यान यह रखा है कि कार्यक्रम भले ही भव्य न हो पर नव्य हो ।
कार्यक्रम का केंद्रबिंदु है-स्वच्छता-सवर्द्धन,नदी स्वच्छता व पुनर्जागरण पानी की खेती,पर्यावरण,नशा उन्मूलन, ग्रामोत्थान-नए आदर्श ग्रामों का निर्माण, नारी सशक्तीकरण, बाल संस्कारशालाओ की स्थापना एवं हरित क्षेत्रों का विस्तार पर्वतीय एवं वनांचल राज्यों का सशक्तीकरण स्वावलंबन, चले ग्राम की गोद में तथा समता का अधिकार विचार क्रांति आदोलन आदि । इनका विस्तार आप अगले तीन माह में पत्रिका के संपादकीय में देख सकेंगे । अंतिम दिन संभावित युवा व सहयोगी साथी मिलकर 25 हजार हो सकते हैं । यह कार्यक्रम उमिया माता परिसर से सिमटकर समापन तक के लिए रेशिम बाग परिसर में स्थानांतरित हो जाएगा । इसमें हम अपेक्षा कर रहे हैं कि हमारे राष्ट्र-प्रधान ( प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति) हमें संबोधित करें एवं युवाक्राति वर्ष का यूथ विजन (youth vision) डाक्यूमेंट सबके समक्ष प्रस्तुत करें । जो 2018 जनवरी के बाद लागू होगा ।
अपेक्षित गणवेश शालीन भारतीय परंपरा के अनुरूप रखा गया है। भाई सभी पीली धोती-कुरता अथवा सफेद पाजामा-पीला कुरता अथवा पीली टीशर्ट एवं पैंट पहनेंगे । सभी के लिए इस कार्यक्रम के लिए बनाया गया विशेष स्कार्फ होगा, जिसे वे धारण करेंगे । शिविरार्थियो की रहने की व्यवस्था 25 की रात्रि से 28 की प्रात: तक उमिया माता धाम में होगी एवं सीमित व्यक्तियों की होगी । अनेक प्रतिभागी 28/1 की प्रात: नागपुर पहुँचेंगे एवं 28/1 के मुख्य कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे । शिविरार्थियो की आयु 15 से 45 वर्ष होगी । भाई-बहन दोनों ही सहभागिता करेंगे एवं पूरी शालीनता तथा मर्यादा के साथ रहेंगे । अनुमानित 400 जिलों की भागीदारी होगी । प्रत्येक जिले से 10 युवा साथी एवं एक अनुभवी बुजुर्ग मित्र लिए जाएँगे । पंजीयन आदि की जानकारी के लिए निरंतर प्रज्ञा अभियान पाक्षिक एवं अखण्ड ज्योति नवंबर, दिसंबर 17 एवं जनवरी 18 का संपादकीय पढते रहें । आरंभिक प्रवेशपत्र सभी को ईमेल एवं एसएमएस से भेजा जाएगा । प्रतिभागी पंजीयन की अंतिम तिथि 10 नवंबर तथा अंतिम कट ऑफ 15 दिसंबर होगा ।