Register

आत्मीय परिजन

समय समय पर विभिन्न प्रकार के संपर्क, मार्गदर्शन और जानकारियां आप के द्वारा प्रदत्त पतों के अनुसार प्रदत्त की जाती रही हैं। किसी प्रकार के परिवर्तन की जानकारी न होने के कारण सूचनाओं के प्रसारण में व्यवधान आते रहे हैं साथ ही पर्यावरण संसाधनों का भी अतिरिक्त उपयोग होता रहा है।

शांतिकुंज ने एक केंद्रीकृत विवरण प्रपत्र को प्रस्तावित किया है। यह आधुनिक तकनीक द्वारा इंटरनेट के माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान करने में सक्षम है। इस प्रपत्र पर स्वयं की जानकारी प्रदान से आगामी समस्त संपर्क इसके द्वारा किये जा सकते हैं। किसी प्रकार के परिवर्तन की सूचना भी आप स्वयं दे सकते है। इस प्रकार से सूचनाओं का आदान-प्रदान त्वरित, स्पष्ट एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु उपयोगी भी होगा।

इस प्रपत्र के माध्यम से प्राप्त सुविधाएं -
  • आप अपना पंजीयन करके प्रोफाइल बना सकते हैं |
  • प्रोफाइल द्वारा अपना पता, सम्पर्क सूत्र, ईमेल, तथा अन्य व्यक्तिगत जानकारी जैसे शिक्षा, व्यवसाय, जन्म दिनांक, विवाह दिवस आदि विवरण फॉर्म द्वारा शांतिकुंज भेज सकते है |
  • भविष्य में उक्त जानकारियां बदलने पर आप इसी प्रोफाइल से उन्हें अपडेट (update ) भी कर सकते हैं |
  • पंजीयन द्वारा बनी प्रोफाइल से आप शांतिकुंज से जुडीजडी इंटरनेट सुविधाओं का अधिक लाभ उठा सकते हैं | जैसे मोबाइल एप्प, वेबसाइट लॉगइन आदि |


अपना पंजीयन करने के लिए Sigh Up बटन पर क्लीक करें अथवा Update Profile बटन द्वारा लॉगइन करके प्रोफाइल अपडेट करें

                                            Update Profile .                         Sigh Up

Photos



Write Your Comments Here: