तीर्थ अवगाहन सावित्रि साधना पुष्कर

गायत्री की पंचकोषी उच्च स्तरीय साधना पुष्कर अरण्य तीर्थ में प्रतिमाह प्रायः एकादषी से पूर्णिमा तक कराई जाती है । पर्व त्योैहार एवं विषेश कारणों से तिथियाॅं परिवर्तन किया जाता है ।
  • सत्र प्रारम्भ के एक दिन पहले पहुॅंचना है ताकि ब्रह्मसरोवर पर दश स्नान हेमाद्री संकल्प कराया जा सके । 
  • सायं काल व्यवस्था एवं संकल्प गोष्ठी होगी ।
  • शरीर से स्वस्थ्य तीर्थों में पैदल चल सकने वाले । साधना के अभ्यासी तथा आगे बडे सृजन सेवा से जुडने वाले परिजन पहले पंजीयन करा भाग लेगें ।
  • अतिवद्ध , रोगी, बच्चे तथा तीर्थ में भ्रमण के उद्देश्य से इस साधना में भाग न लें ।
  • दिनभर मौन, त्रिकाल जप, ध्यान, यज्ञ, दीपयज्ञ, तीर्थसेवा, योग प्रणायाम, अभ्यास कक्षा, एक समय हविश्यान्न भोजन, कल्कपान 
  • प्रातः 4 बजे से रात्री 9 बजे तक व्यस्त दिनचर्या होगी ।
  • अपना आसन, लोटा,पंचपात्र, माला, गौमुखी साथ लावें ।

Apply Online
सम्पर्क सूत्र:
9414171043,  9460592616,  8619744109, 9784003310
ईमेल 
awgpraj@gmail.com


Photos



Write Your Comments Here: