
इंडियन कम्युनिटी सेंटर, पर्थ में इंडियन सोसाइटी ऑफ वेस्ट ऑस्ट्रेलिया ( इसवा ) से संबद्ध २५ से ज्यादा संगठनों के प्रमुखों के मध्य आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी का विशेष संबोधन एवं मार्गदर्शन सत्र
ऑस्ट्रेलिया प्रवास
२६ अप्रैल २०२५ ( पर्थ )
वर्तमान कालखंड में गुरुकृपा से भारत, भारतीय संस्कृति, ऋषि संस्कृति, देव संस्कृति के ख्यातिप्राप्त वैश्विक एम्बेसडर एवं संबंधित विषय पर अपनी विशेषज्ञता के लिए वैश्विक मंचों पर अपनी विशिष्ठ भूमिका अदा करने वाले आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी आस्ट्रेलिया महाद्वीप के प्रवास पर जहां-जहां भी गए उनकी एक झलक पाने एवं उनसे संवाद करने को लेकर सभी अत्यंत उत्साह से भरे प्रतीत हुए।
विशेषकर भारतीय समुदाय के अनेकानेक प्रमुखों के मध्य भी उनसे भेंट एवं संवाद को लेकर उत्सुकता महसूस की गई।
इंडियन कम्युनिटी सेंटर, पर्थ में इंडियन सोसाइटी ऑफ वेस्ट ऑस्ट्रेलिया ( इसवा ) से संबद्ध २५ से ज्यादा संगठनों के प्रमुखों के मध्य आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी का विशेष संबोधन एवं मार्गदर्शन सत्र आयोजित किया गया।
आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने युग निर्माण योजना, विचार क्रांति अभियान एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के वैश्विक चिंतन एवं गतिविधियों से सभी संगठन प्रमुखों को अवगत कराया । परस्पर चर्चा एवं संवाद का क्रम भी अत्यंत प्रभावी रहा । सभी संगठन प्रमुख कृतज्ञता भरे भावों से ओत प्रोत हो अत्यंत प्रेरित हुए।
इंडियन कम्युनिटी सेंटर, पर्थ में इंडियन सोसाइटी ऑफ वेस्ट ऑस्ट्रेलिया ( इसवा ) के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं विभिन्न संगठन प्रमुखों द्वारा मिलकर आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी का सम्मान किया गया । सभी संगठन प्रमुखों एवं पदाधिकारियों को युग साहित्य प्रदान किया गया एवं युग तीर्थ शांतिकुंज पधारने का आमंत्रण प्रदान किया गया।
संबोधन एवं मार्गदर्शन के उपरांत आमंत्रित विविध संगठन प्रमुखों का यह आग्रह रहा कि डॉ. चिन्मय पंड्या जी उनके संस्थानों में भी पधार कर सभी का मार्गदर्शन करें । इस आयोजन ने भविष्य की अनेकानेक संभावनाओं के द्वार खोले एवं जन-जन को उत्कृष्ठ प्रेरणाओं से भर दिया।