Magazine - Year 1948 - Version 2
Media: TEXT
Language: HINDI
Language: HINDI
गायत्री का अतुलित महत्व।
Listen online
View page note
Please go to your device settings and ensure that the Text-to-Speech engine is configured properly. Download the language data for Hindi or any other languages you prefer for the best experience.
गायत्री चैव वेदाशच ब्रह्मखा तोलितापुरा।
वेदेम्पश्च चतस्त्रेभ्यो गायेर्त्यति गरीयसीं॥
− षृ पाराशर स्मृति
प्राचीन काल में ब्रह्माजी ने गायत्री को वेदों से तोला, परन्तु चारों वेदों से भी गायत्री का पल्ला भारी रहा।
नास्ति गंगा संम तीर्थ न देवः केशवात्परः।
गायर्त्यास्तु परं जप्यं न भूतं न भविष्यति॥
− वृ पो याशवल्क
गंगा के समान कोई तीर्थ नहीं। केशव से श्रेष्ठ कोई देवता नहीं। गायत्री से श्रेष्ठ कोई जप न अब तक हुआ न आगे होगा।
गायर्त्या परमं नास्ति दिविचेह न पावन्।
हस्तत्राणप्रदा देवी पतताँ नरकार्णये॥
− शंखस्मृति।
नरक रूपी समुद्र में गिरते हुए को हाथ पकड़ कर बचाने वाली, इस पृथ्वी और स्वर्ग में गायत्री के समान पवित्र वस्तु और कोई नहीं है।
----***----