Books - ईश्वरीय न्याय
Media: TEXT
Language: HINDI
Language: HINDI
ईश्वरीय न्याय
Listen online
View page note
Please go to your device settings and ensure that the Text-to-Speech engine is configured properly. Download the language data for Hindi or any other languages you prefer for the best experience.
गायत्री का पन्द्रहवाँ अक्षर 'म' हमको ईश्वरीय आदेशों के अनुकूल चलने की शिक्षा देता है-
महेश्वरस्य विज्ञाय नियमां न्याय: संयुतान् । तस्य सत्तांच स्वीकुर्वन कर्मणा तमुपासते ।।
अर्थात् ''परमात्मा की सत्ता और उसके न्याय पूर्ण नियमों को समझ कर ईश्वर की उपासना करनी चाहिए ।"
ईश्वर सर्वव्यापक, दयालु, सच्चिदानंद, जगतपिता, न्यायकारी, आदि अनेकों महिमाओं से युक्त हैं । उनका ध्यान रखने से मुनष्य का बुराइयों से बचना और दूसरों के साथ सदव्यवहार करना अधिक संभव है । इसलिए ईश्वर में और उसके न्याय में विश्वास रखना मनुष्य और समाज के लिए परम कल्याणकारी है । ईश्वर की उपासना से मनुष्य का आत्मिक बल बढ़ता है और आत्मिक बल द्वारा नाना प्रकार के भौतिक सुख और आनन्द प्राप्त होते हैं ।
पर साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि ईश्वरीय नियम अटल, अचल होते हैं और जो उनका उल्लंघन करता है उसे घोर दुष्परिणाम भोगना पड़ता है । संसार में अधिकांश लोग मुख से इस बात को कहते हुए भी दिल से इस बात पर दृढ़ विश्वास नहीं रखते और तरह-तरह के पाप कर्मों में लीन हो जाते हैं । इसीलिए अनगिनती लोग कष्ट भोगते दिखाई पड़ते हैं । परमात्मा और आत्मा का संबंध ठीक एक तराजू की तरह है । इसका एक पलड़ा न्याय का है और दूसरा नियम का । जीव जितना ही ईश्वर नियमों पर चलता है अथवा उन्हें तोड़ता है, उतनी ही तोल के अनुसार उसे अच्छा या बुरा कर्मफल मिलता है । जो लोग इस तत्व पर ध्यान न देकर संसार में अंधेर का बोलवाला समझते हैं और तदनुसार मनमाना आचरण करते हैं, वे ही घोर दुःखों में फँस कर अपने जीवन को नष्ट कर डालते हैं।
महेश्वरस्य विज्ञाय नियमां न्याय: संयुतान् । तस्य सत्तांच स्वीकुर्वन कर्मणा तमुपासते ।।
अर्थात् ''परमात्मा की सत्ता और उसके न्याय पूर्ण नियमों को समझ कर ईश्वर की उपासना करनी चाहिए ।"
ईश्वर सर्वव्यापक, दयालु, सच्चिदानंद, जगतपिता, न्यायकारी, आदि अनेकों महिमाओं से युक्त हैं । उनका ध्यान रखने से मुनष्य का बुराइयों से बचना और दूसरों के साथ सदव्यवहार करना अधिक संभव है । इसलिए ईश्वर में और उसके न्याय में विश्वास रखना मनुष्य और समाज के लिए परम कल्याणकारी है । ईश्वर की उपासना से मनुष्य का आत्मिक बल बढ़ता है और आत्मिक बल द्वारा नाना प्रकार के भौतिक सुख और आनन्द प्राप्त होते हैं ।
पर साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि ईश्वरीय नियम अटल, अचल होते हैं और जो उनका उल्लंघन करता है उसे घोर दुष्परिणाम भोगना पड़ता है । संसार में अधिकांश लोग मुख से इस बात को कहते हुए भी दिल से इस बात पर दृढ़ विश्वास नहीं रखते और तरह-तरह के पाप कर्मों में लीन हो जाते हैं । इसीलिए अनगिनती लोग कष्ट भोगते दिखाई पड़ते हैं । परमात्मा और आत्मा का संबंध ठीक एक तराजू की तरह है । इसका एक पलड़ा न्याय का है और दूसरा नियम का । जीव जितना ही ईश्वर नियमों पर चलता है अथवा उन्हें तोड़ता है, उतनी ही तोल के अनुसार उसे अच्छा या बुरा कर्मफल मिलता है । जो लोग इस तत्व पर ध्यान न देकर संसार में अंधेर का बोलवाला समझते हैं और तदनुसार मनमाना आचरण करते हैं, वे ही घोर दुःखों में फँस कर अपने जीवन को नष्ट कर डालते हैं।