नूतन वर्ष 2025 के शुभागमन के संग ज्योति कलश यात्रा का संदेश जन - जन तक पहुँचाए।
आत्मीय प्रणाम
नूतन वर्ष 2025 के शुभागमन के साथ ही अखंड ज्योति एवं परम वंदनीया माता जी के अवतरण की जन्मशताब्दी २०२६ निकट आ रही है । नूतन उत्साह, ऊर्जा, उमंग एवं सृजनशीलता के भाव " ज्योति कलश यात्रा" संग आत्मीयता विस्तार एवं जनसंपर्क अभियान को और गतिशील करने का स्वर्णिम अवसर सम्मुख है ।
ऋषियुग्म की प्रेरणा से शुभारंभ हो रही दिव्य योजना के निमित्त मार्गदर्शन ब्रोशर, वीडियो संदेश साझा किया जा रहा है । आत्मीय परिजनों आप इसे ऑनलाइन ज्यादा से ज्यादा परिजनों तक साझा कर योजना को अमल में लाकर श्रेय, सौभाग्य एवं ऋषियुग्म के स्नेह, आत्मीयता के अधिकारी बनें । अपने अपने स्तर से जितना संभव बन पड़े इस अभियान के अंर्तगत आत्मीयता विस्तार के इस अभियान को गतिशील कर "ज्योति कलश यात्रा" में निहित जनसंपर्क एवं जन जागरण के भाव से जन जन को जोड़ें।
उपरोक्त संदेश एवं वीडियो लिंक को सभी परिजनों तक शीघ्रता से पहुंचाने हेतु विनम्र निवेदन
अभियान की समग्र जानकारी संग वीडियो लिंक :
https://www.awgp.org/en/video?aid=243&id=9886
https://www.awgp.org/en/video?aid=243&id=9887