
सिडनी की विभिन्न यूनिवर्सिटी एवं कॉलेजों के युवाओं के मध्य “ह्यूमन एक्सीलेंस” विषय पर विशेष उद्बोधन एवं आध्यात्मिक जिज्ञासाओं का समाधान सत्र सफलतापूर्वक आयोजन किया गया
युवावस्था की सार्थकता का मर्म अपने आदर्श जीवन से जन-जन को सिखलाते, गुरुकार्यों के निमित्त बन आदर्श शिष्य के स्वरूप में वैश्विक मंचों पर युवाओं को जीवन की सार्थकता का संदेश प्रदान करते आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने सिडनी में विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के युवाओं के मध्य “ह्यूमन एक्सीलेंस” विषय पर विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया । वर्तमान में इस आयोजन की रूपरेखा से लेकर संपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन बचपन से बाल संस्कार शालाओं से प्रशिक्षित एवं वर्तमान में उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवाओं ने अग्रज़ों के मार्गदर्शन में किया । आस्ट्रेलिया की भूमि पर आगामी जन्मशताब्दी वर्ष २०२६ के मद्देनजर युवा क्रांति का शंखनाद आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी के प्रेरणाप्रद मार्गदर्शन से युवाओं के मध्य हुआ । युवाओं की विविध आध्यात्मिक जिज्ञासाओं का समाधान भी आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने किया। युवा अपने उज्जवल भविष्य के रोड मैप के संदर्भ में विशिष्ट मार्गदर्शन प्राप्त कर कृत कृत्य हुए ।
ऑस्ट्रेलिया में सेवारत अतिविशिष्ट तीर्थ पुरोहितों की टीम से भी आदरणीय चिन्मय पंड्या जी से भेंट की।