
दीप महायज्ञ एवं प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन : ऐतिहासिक सिडनी अश्वमेध की स्मृतियों का स्मरण, ज्योति कलश यात्रा एवं आगत जन्मशताब्दी वर्ष २०२६ की तैयारियों के मध्य नवल उत्साह का संचार करता ऐतिहासिक आयोजन।
ज्योति कलश यात्रा के सिडनी ( ऑस्ट्रेलिया ) में शुभागमन संग युग चेतना के विस्तार की प्रक्रिया सक्रियता से गतिशील है । पूजन, अनुष्ठान एवं जनसंपर्क की गतिविधियों के मध्य परिजनों का उत्साह देखते ही बनता है । सिडनी प्रांत के प्रबुद्ध वर्ग : उद्योगपति, वैज्ञानिक, जनसेवक, विविध संगठनों के प्रमुख, नगर के प्रभावशाली गणमान्य व्यक्तिव एवं गायत्री परिजन दीप महायज्ञ में सम्मिलित हुए । युगतीर्थ की दिव्य चेतना एवं प्राण प्रवाह का संचार करने युगऋषि के आदर्श शिष्य एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रतिनिधि डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने आध्यात्मिक मार्गदर्शन एवं ज्ञान यज्ञ के क्रम में प्रत्येक परिजन को बोध कराया कि उनका जन्म किस महान योजना के हेतु हुआ है एवं कैसे वे गायत्री परिवार के सेवा एवं जन - जन के मध्य विस्तार के विजन को पूर्ण कर सकते हैं । जीवन के महान उद्देश्य की प्राप्ति हेतु गायत्री परिवार की विश्व उद्यान को संवारने की सृजनात्मक गतिविधियों में सक्रियता से जुड़ना युग की पुकार है का बोध भी इस अवसर पर आपके कराया ।
युग निर्माण संकल्प का सामूहिक पाठ कर सभी ने अभियान स्तर पर जन जन तक ऋषि विचार पहुंचाने एवं सभी को अखिल विश्व गायत्री परिवार की मूल अवधारणा से जोड़ने का संकल्प लिया ।