
सफलतम सिडनी प्रवास के उपरांत ब्रिसबेन आगमन एवं श्रद्धा संवर्धन जनसंपर्क अभियान
ऑस्ट्रेलिया प्रवास के प्रथम चरण में सिडनी में सघन जनसंपर्क अभियान, युवाओं एवं प्रबुद्ध वर्ग संग विशेष उद्बोधन एवं मार्गदर्शन सत्र संग दीपयज्ञ के आयोजनों से परिजनों में नूतन ऊर्जा का संचार करते हुए १८ अप्रैल की प्रातः प्रवास के दूसरे चरण में आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी का ब्रिसबेन में शुभागमन हुआ। ब्रिसबेन एयरपोर्ट पर परिजनों ने अत्यंत उत्साह से स्वागत किया ।
“राम काज कीन्हें बिना मोहे कहां विश्राम” के भाव को सतत चरितार्थ करते आखिल विश्व गायत्री परिवार प्रतिनिधि डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने ब्रिसबेन पधारते ही जनसंपर्क अभियान को गतिशील किया । बच्चों, युवाओं एवं परिजनों की जिज्ञासाओं का समाधान किया, आत्मीयतापूर्ण भाव सबसे साझा किया एवं युगतीर्थ शांतिकुंज पुनः पुनः पधारने को प्रेरित किया । अश्वमेध की स्मृतियों को संजोए परिजनों के लिए ऋषियुग्म के अंशधर आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी का शुभागमन अत्यंत ही भावुक पल रहा । सभी से आत्मीय भाव से इन दिव्य एवं दैवीय पलों को अपने हृदय में संजोया और अनेकानेक कृतज्ञता व्यक्त की।