
ऑस्ट्रेलिया प्रवास के तृतीय चरण में ब्रिसबेन से कैनबरा आगमन, कार्यकर्ता गोष्ठी एवं आत्मीयता विस्तार जनसंपर्क अभियान।
ऑस्ट्रेलिया प्रवास के तृतीय चरण में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रतिनिधि आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी का शुभागमन ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में हुआ । गायत्री परिवार कैनबरा के परिजनों ने अत्यंत उत्साह से एयरपोर्ट पर आपका भावपूर्ण स्वागत किया ।
आगमन के साथ ही कैनबरा के भावनाशील परिजनों संग “ज्योति कलश यात्रा” के क्रम को आने वाले समय में संचालित करने की कार्ययोजना के संदर्भ में मार्गदर्शन प्रदान किया ।
आत्मीयता विस्तार जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत पीढ़ियों से ऋषियुग्म का सानिध्य पा रहे एवं गायत्री परिवार से दशकों से जुड़े भावनाशील परिजनों से भेंट की ।
भारत के उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम राज्यों एवं विश्व के विभिन्न भूभागों से आकर ऑस्ट्रेलिया में बसे ऐसे अनेक परिजन हैं जिन्होंने ऋषियुग्म का सानिध्य पाया है एवं आज सफलता के जिस मुकाम पर हैं उसका सारा श्रेय वे गुरु कृपा को ही मानते हैं । ऐसे श्रद्धावान परिजनों ने अपने भाव आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी से साझा किए।
परिवार की नई पीढ़ी, युवाओं ने अपनी आध्यात्मिक जिज्ञासाओं का समाधान पाया एवं गायत्री परिवार से जुड़ कर जीवन को सफल और सार्थक बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने को संकल्पित हुए |