
कैनबरा ( ऑस्ट्रेलिया ) में दीपयज्ञ संग प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का सफल आयोजन, आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या की प्रेरणादायी उपस्थिति में मेलबर्न के लिए अगला प्रस्थान
कैनबरा ( ऑस्ट्रेलिया ) में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन दीपयज्ञ का हुआ सफल आयोजन । विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के प्रमुख सदस्यों एवं गायत्री परिजनों ने की सहभागिता l कैनबरा से मेलबर्न प्रस्थान युग निर्माण योजना, विचार क्रांति अभियान के संदेश को गुरु कृपा से वैश्विक स्तर पर ले जा रहे अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रतिनिधि आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी की गरिमामई उपस्थिति में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन दीपयज्ञ सम्पन्न हुआ । आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने ऐतिहासिक “ज्योति कलश यात्रा” के संदेश को जन - जन तक पहुंचाने के भाव से सभी को अवगत कराते हुए इसे मात्र आयोजन नहीं आंदोलन बनाने की प्रेरणा प्रदान की । कैनबरा नगर के उपस्थित प्रबुद्ध वर्ग को जन्मशताब्दी वर्ष २०२६ की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं सुअवसर से अवगत कराते हुए सक्रियता से जुट पड़ने की प्रेरणा सभी को प्रदान की । इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया । बालसंस्कारशाला में प्रशिक्षित बच्चों ने प्रज्ञा गीत पर आधारित भाव नृत्य प्रस्तुत किया । युवाओं ने अखिल विश्व गायत्री परिवार की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया एवं सभी ने मिलजुलकर आयोजन को अत्यंत सफल बनाया । कैनबरा में आयोजनों की श्रृंखला पूर्ण करके ऑस्ट्रेलिया प्रवास के अगले पड़ाव मेलबर्न के लिए प्रस्थान किया गया ।