राष्ट्रीय
तरुपुत्र रोपण महायज्ञ
जन्माष्टमी पर्व, 30 अगस्त 2021
वेब तत्वावधान - शान्तिकुंज हरिद्वार
मुख्य आर्कषण -
1 सम्पूर्ण देश में 108 स्थलों पर सामूहिक वृक्षारोपण तरुपुत्र रोपण महायज्ञ के साथ।
2 शान्तिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 50 शान्तिकुंज स्वर्ण जयंती वनों की स्थापना।
3 1008 घरों में माता भगवती की बाड़ी की स्थापना।
4 1008 घरों में गमलों में स्वास्थ्य/शाक वाटिका स्थापना।
5 पूर्व में रोपित श्रीराम स्मृति वन-उपवनों में तरु मिलन, पूजन एवं तरु सिंचन।
ज्ञातव्य -
1 सम्पूर्ण कार्यक्रम इन्टरनेट के माध्यम से
Zoom ID - https://us02web.zoom.us/j/84526864156?pwd=eUJUNCtKeDB0clVzbityL21vTkVXdz09
Meeting ID : 845 2686 4156
Passcode : gurudev,
Also @Youtube -Shantikunjvideo एवं https://www.facebook.com/awgplive पर सम्पन्न कराया जायेगा।
2 क्षेत्र के सभी परिजन सामूहिक वृक्षारोपण की पूर्व से तैयारी रखे रहेंगे।
3 लोकार्पण शान्तिकुंज में उपस्थित विशिष्ट अभ्यागतों के माध्यम से प्रतीकात्मक रूप से सम्पन्न होगा।
4 जहाँ सामूहिक कार्यक्रम नहीं हैं वहाँ के प्रत्येक परिजन एक-एक तरुपुत्र अपने साथ रखकर पूरा क्रम सम्पन्न करेंगे।
5 कार्यक्रम जन्माष्टमी पर सम्पन्न होगा अत: मुख्य मंच पर कदम्ब वृक्ष अध्यक्ष के रूप में रखा जायेगा।
Highlights
Special Attraction
पावन सानिध्य -
1 श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या जी
2 आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी