सत्र से पहले:
१. हमने एप्प इनस्टॉल कर लिया है. अब आगे क्या करना है ?
गुरूवार की शाम को प्रथम गोष्ठी होती है. अतः प्रतीक्षा करें . तब तक फॉर्म भर दें एवं मार्गदर्शिका का अध्ययन कर लें
२. कमरे में क्या व्यवस्था करनी है?
सफाई. एक कोने में देव स्थापना (छोटी सी).. आपका साधना का स्थान निश्चित कर लें .
निम्न विडियो चेक कर लें
गोष्ठी के दौरान:
3. एप्प से कनेक्ट किये लेकिन आवाज नहीं आ रही है.
ये सामान्यत: इसलिए होता है क्योकि आपने या तो
(अ) डाटा (wifi) ना लेकर फ़ोन सेलेक्ट किया . disconnect करें एवं पुनः कनेक्ट करें. इस बार नीचे वाला option यानि "Connect with Internet Data (WIFI)" चुनें.
(ब) जब इनस्टॉल किया तो allow audio नहीं किया. इस स्थिति में पुनः uninstall करके इनस्टॉल कर लें .
4. लिंक टच किये लेकिन कुछ नंबर दिख रहे है कनेक्ट नहीं हो पा रहा है ?
जब लिंक टच करते है तो मोबाइल में एक option आता है की इसे कैसे खोलना है .. freeconferencecall एप्प से .. या chrome ब्राउज़र से . आप freeconferencecall चुनियेगा. पुनः एक बार बंद करके लिंक टच करें.
सत्र के दौरान :
१. यज्ञ कैसे करेंगे ?
जो लोग यज्ञ घर पर करते है वो अपने अनुसार कर सकते है. लेकिन मौन करना है . जो नहीं करते उनके लिए यज्ञ के समय यज्ञ का ऑडियो प्ले होगा . आप दीपक एवं अगरबत्ती लगाकर ध्यान से सुने .
२. खाना क्या खाना है ?
सादा हल्का सुपाच्य भोजन ही करिएगा. सुबह प्रज्ञा/चाय/लेमन टी इत्यादि यज्ञ के पश्चात ले सकते है.
3. क्या अलग कमरे में रहना होगा ?
जी बिलकुल. आपको अलग कमरे के ही रहना होगा. अलग कमरा ना होने पर पर्दा इत्यादि लगाकर व्यवस्था कर सकते है . यदि पति पत्नी दोनों कर रहे है तो भी यदि अलग कर सकें तो बेहतर होगा
4. क्या कमरे से बाहर बिलकुल भी नहीं निकलना है?
खाना , टहलना इत्यादि छत या आंगन में टहल सकते है. भोजन के लिए कमरे से बाहर आ सकते है. लेकिन इशारो में या eye कांटेक्ट भी नहीं करना है. यह उच्च स्तरीय साधना है अतः उर्जा में व्यवधान ना आये इसलिए एकांत जरूरी है.
5. क्या अखंड दीपक रखना है?
अखंड दीपक रखना आवश्यक नहीं है. आप चाहे तो रख सकते है.
6. नाम का स्क्रीन शॉट कैसे लेना है?
Free conference call app पर जहां स्पीकर है उसके पास वाले निशान को छुए फिर स्क्रीन शाट लेकर भेज दें। यदि नहीं समझ आए तो मौन पूर्ण होने पर घर में किसी बच्चे से करवा लें।
7. हमारी तरफ गर्मी बहुत है, क्या बाहर पूजा कर सकते हैं?
यह साधना कुटी प्रवेश अंतः ऊर्जा साधना है। अतः बाहर नहीं कर सकते हैं।
8. साधना के दौरान मौन तो रहना है परंतु क्या whatsapp पर बात कर सकते हैं?
साधना के दौरान whatsapp पर चैट या live विडियो शेयर बिलकुल नहीं करना है।
9. यदि साधना के बीच में अचानक आवाज बंद हो जाए तो क्या करें?
कभी कभी आवाज का प्रसारण नहीं किया जाता है। आप सारे निर्देश ध्यान से सुनिए, निर्देश में इस बारे में बताया जाता है। साथ ही कभी तकनीकी रूप से भी आवाज जा सकती है। इसका ध्यान यहाँ से रखा जाता है, आप चिंता न करें। ऐसी स्थिति में जो पहले निर्देश दिया है उसी का पालन करें या गुरुदेव का ध्यान करते हुये गायत्री मंत्र का जप करें। थोड़ी देर में आवाज आ जाएगी। आप कोई चिंता न करें।