कुटी प्रवेश शिविर, एक दिन की मौन साधना है। यह शान्तिकुंज, मुंशीयरी में आयोजित अन्तः ऊर्जा जागरण सत्र की पृष्ठभूमि पर आधारित एक दिन की ऑनलाइन मौन साधना की व्यवस्था है।
विश्व व्यापी lockdown को एक अवसर बनाते हुए, अपने अंदर की आध्यात्मिक ऊर्जा एवं, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का एक विशेष माध्यम है। परिजनों की प्रतिक्रिया के अनुसार इससे परिवार में सहयोगिता बढ़ रही है।
यह हर शनिवार सम्पन्न हो रहा है।
इसे घर पर रहकर ही करना होता है। आपको एक दिन छुट्टी मांगनी होगी आपके अपनो से। पूरे दिन एक अलग कमरे में मौन रहकर निर्देशित साधना का अभ्यास करना होता है। भोजन इत्यादि की व्यवस्था परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा की जाती है। शुक्रवार की रात्रि से प्रारम्भ होकर यह शिविर रविवार की सुबह 9 बजे तक समाप्त होता है।
चूंकि ये शिविर पूर्णतः ऑनलाइन है, अतः इसके लिए इंटरनेट एवं एक मोबाइल (smart phone) की आवश्यकता होती है।
आइये समझते है कि इसे कैसे करना है
Step #1. निम्न मोबाइल एप्प इनस्टॉल कर लीजिये।
इसमें एक मीटिंग आई डी की आवश्यकता होती है। यह आपको शिविर की गोष्ठियों के पूर्व प्रदान की जाएगी।
Step #2. निम्न फॉर्म भरकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर लें।
Step #3. निम्न पीडीएफ फ़ाइल में सभी साधनाओ की विशेष जानकारियाँ है।
Step #4. उपरोक्त प्रक्रिया संपन्न करके गुरुवार की शाम की प्रतीक्षा करें ।
Step #5. मुख्य बात - आपको कब कब मोबाइल एप्प से कनेक्ट होना है :
- गुरुवार की शाम 7 बजे - अनुशासन गोष्ठी
- शुक्रवार की शाम 7 बजे - संकल्प
- शनिवार की सुबह 4 बजे - प्रातः कालीन साधनाए. पूरे दिन की समय सारणी देख लें
कैसे कनेक्ट होना है? आपको गोष्ठी के पूर्व लिंक अथवा मीटिंग आइ डी मिलेंगा।
- लिंक टच करके फिर मोबाइल एप्प सेलेक्ट करके जुड़ सकते है।
- अथवा - एप्प खोलकर उसमें मीटिंग आई डी डाल सकते है.
उपयोगी वीडियो जो आपको इस सत्र को समझने में मदद करेंगा
उपयोगी ऑडियो फाइल
साधना संबंधित उपयोगी वीडियो
One day online inner energy awakening camp
1. This needs to be done at your home itself.
2. You will get all instructions via mobile app. Please install free conference call app.
3. This is one day silent shivir. You will receive each and every moments instructions via app.
4. After submission of form, you will receive whats app link to join. Pls click that link to complete the process.
5. Further guidelines will be provided at the whats app group. Pls keep checking your whats app
India registration form : https://forms.gle/3DCXMRaSqd8gatFc9