1. शांतिकुंज में पूर्व में नौ दिवसीय / एक मासीय या परिव्राजक सत्र अनिवार्य रूप से किया गया हो I प्रशिक्षण के दौरान भोजन, आवास, प्रशिक्षण तथा बिजली, पानी निशुल्क है I अपनी निजी खर्च की राशी के अलावा 1000/ रुपये वापसी मार्ग व्यय हेतु अवश्य लायें I
2. वेशभूषा (पीली धोती एवं कुर्ता) 2 जोड़ी साथ में, ओढने – बिछाने के कपडे तथा सर्दी में गर्म वस्त्र अनिवार्य रूप से साथ में लायें I
3. संगीत में क्या – क्या जानते हैं ? ढपली बजाना, गीत गाना – बजाना, हारमोनियम या तबला – नाल में कुछ जानकारी रखते हों I सत्र में सम्मिलित करने से पूर्व साक्षात्कार में जो सफल होंगे उन्हें ही संगीत प्रशिक्षण सत्र में सम्मिलित किया जाएगा I
4. शांतिकुंज में किन्ही से पूर्व परिचय हो तो उनका परिचय अवश्य दें I
5. शांतिकुंज की दिनचर्या एवं अनुशासन – अनुबंध तथा संगीत विभाग के नियम – निर्धारणों का पूर्णतया पालन करना अनिवार्य है I अनुशासन उल्लंघन करते पाए जाने पर व्यवस्था अनुसार शिविर छोड़कर बीच में वापस जाना पड़ सकता है I
6. आपके शिविर में रहने से पारिवारिक या आर्थिक व्यवस्था प्रभावित ना होती हो तभी शिविर में भाग लें I प्रशिक्षण के दौरान किन्हीं बड़े कारणों के बिना बीच में अवकाश नहीं मिल पायेगा I
7. अधिक आयु वाले, रोगी (कमजोर) या किसी पुरानी बीमारी से ग्रसित हों तो शिविर में भाग न लें, न ही यहाँ रहने के लिए आग्रह करें I
8. सत्र पूरा करने के पश्चात मिशन की आवश्यकता के अनुरूप 3 माह का समयदान अनिवार्य है अतः छः माह का समय लेकर ही संगीत प्रशिक्षण सत्र में भाग लें I
9. उम्र सीमा – 18 से 60 वर्ष, शिक्षा कम से कम 8 वीं पास हों I
10. अभी यह शिविर केवल भाइयों के लिए है, बहनें आवेदन न करें I
11. किसी अन्य परिजन व बच्चों को साथ में न लायें I सत्र में अनुमति प्राप्त परिजन ही आयेंI
12. इस सत्र के पाठ्यक्रम में – 1. गीत संजीवनी, 2. भजनोपदेशक, 3. त्रैमासिक संगीत प्रशिक्षण सत्र, 4. कर्मकांड भास्कर, 5. योग चिकित्सा संदर्शिका, 6. जीवन देवता की साधना – आराधना, 7. आद्यशक्ति गायत्री की समर्थ साधना, 9. शिष्टाचार और सहयोग, 10. भाव संवेदना की गंगोत्री, 11. परिवर्तन के महान क्षण, 12. शिक्षा ही नहीं विद्या भी, इस सत्र में रखी गई हैं, यदि आपके पास उपलब्ध हो तो कृपया साथ लेकर आयें या यहाँ पहुँचने पर साहित्य स्टाल से भी खरीद सकते हैं I
13. शांतिकुंज संगीत विभाग द्वारा चलने वाले त्रैमासिक संगीत प्रशिक्षण सत्र का विवरण –
(1) 1 जुलाई से 29 सितम्बर (2) 1 अक्टूबर से 29 दिसंबर (3) 1 जनवरी से 29 मार्च
नोट – सुचना एवं पुछ्ताछ के लिए युगतीर्थ शांतिकुंज के फोन नंबर – 01334-260602 एक्स. 1190 संगीत विभाग, अथवा मो. 9258369817 – 9258360612 – 9258369812 से संपर्क करें I ऑनलाइन स्वीकृति www.awgp.org shivir - से ले सकते हैं I Email- sangeetvibhag@awgp.org