Magazine - Year 2000 - Version 2
Media: TEXT
Language: HINDI
Language: HINDI
सक्षम-सबल है, आज की नारी
Listen online
View page note
Please go to your device settings and ensure that the Text-to-Speech engine is configured properly. Download the language data for Hindi or any other languages you prefer for the best experience.
नई सहस्राब्दी में नारी की एक सर्वथा नई छवि उभर रही है। पिछली सदियों में जो बेड़ियाँ उसे जकड़े थी, उन्हें तोड़कर आज वह अपनी नई पहचान बनाने में जुटी है। विगत कल तक जो क्षेत्र केवल पुरुषों के ही क्षेत्र माने व समझे जाते थे, वहाँ पर भी नारी-चेतना ज्वलंत रूप से प्रदीप्त हो उठी है। शिक्षा, खेल, शासन, प्रशासन, कला, विज्ञान, अनुसंधान के क्षेत्र हो अथवा समाज, संस्कृति या राजनीति के हर किसी क्षेत्र में वह प्रवेश पा चुकी है। कुछ विशिष्ट विभागों में तो सबसे आगे निकल चुकी है।
घर की घुटनभरी चारदीवारी अब प्रायः टूट चुकी है। कल की साधारण-सी गृहिणी आज कुशल प्रबंधक बनकर अपने कार्यों-दायित्वों का निर्वहन कर रही है। उसकी इस भूमिका में नवीनता है, सृजनशीलता की आभा है। हालाँकि नारी में यह प्रतिभा जन्मजात थी, परंतु पुरुष प्रधान समाज की निरंकुश मानसिकता में वह दबी-पड़ी गल रही थी। जैसे ही यह प्रतिरोध कुछ कम हुआ कि नारी-प्रतिभा पुष्पित पल्लवित होने लगी।
शिक्षा ने नारी-जीवन में काफी कुछ गुणात्मक परिवर्तन किया है। आज स्थिति यह है कि शिक्षा ग्रहण करने के मामले में वह अपेक्षाकृत अधिक ग्रहणशील नजर आती है। शिक्षा व विद्या का प्रभाव महिलाओं में स्पष्ट देखा जा सकता है। इसी वजह से उसका वर्चस्व बना एवं आगे बढ़ने की राह ढूंढ़ पाई। समझदारी, साहस एवं सक्रियता जैसे अनुदान इसी का परिणाम है। आज की नारी परंपरागत मूल्यों का निर्वाह करते हुए भी अपनी विशिष्ट पहचान बना रही है। जीवन की विभूतियों के आदान-प्रदान में वह संवेदनशील एवं जागरुक है। वर्तमान समय में नारी-जीवन में आत्मनिर्भरता का आना एक क्राँतिकारी परिवर्तन है।
आज तो नारी की स्थिति घर एवं बाहर दोनों ही स्थानों पर सुदृढ़ हुई है। वह घर की व्यवस्था से लेकर अन्य अनेक उच्चस्तरीय एवं तकनीकी क्षेत्रों में दक्षता प्राप्त कर चुकी हैं। आज के नये दौर में महिलाएँ नित नए कदम बढ़ा रही हैं, क्योंकि इस नए समय में विचारों के साथ भावना का समन्वय ही सफलता को सुनिश्चित करता है। महिलाओं में यह समन्वय एवं सामंजस्य पुरुषों की अपेक्षा काफी अधिक मात्रा में होता है। इसीलिए कंप्यूटर तथा शोध-अनुसंधान जैसे क्षेत्र में भी वह प्रवीण हो गई है। प्रबंधन में तो वह दक्ष है ही। इस तरह नए युग की नारी एक नवीन भूमिका में प्रस्तुत हो रही है। वर्तमान जीवन को जीते हुए वह भविष्य के प्रति जागरुक नजर आने लगी है।
इस तथ्य को हाल में ही हुए एक सर्वेक्षण से प्रमाणित किया गया है। ‘एरिक्सन’ नाम की एक संस्था ने भारत के चार महानगरों में व्यापक सर्वेक्षण किया है। यह संस्था समय-समय पर नगरों एवं महानगरों में मध्यमवर्गीय भारतीय महिलाओं पर पड़ने वाले सांस्कृतिक बदलाव के प्रभाव का अध्ययन अनुसंधान करती है। इस संस्था द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट से पता चलता है कि आधुनिक नारी नए परिवेश के लिए तैयार हो रही है। वह अब और ज्यादा सक्रिय और सजग दिखाई देने लगी है।
भीड़-भाड़ महानगरों की बसों में बस कन्डक्टर बनकर तथा ट्रेन के ड्राइवर के रूप में उसने अपने साहस का परिचय दिया है। मुँबई महानगरी की ‘बेस्ट’ बसों में महिलाएँ कन्डक्टर नियुक्ति हुई है। प्रथम महिला पायलट दूबी बनर्जी ने उड़ान भरकर सबको चमत्कृत कर दिया है। जिसका अनुकरण एवं अनुसरण कर सौदामिनी देशमुख जैसी अन्य अनेकों महिलाएँ भी इस दिशा में अग्रसर हुई। आजकल तो महिलाएँ वायुसेना में भी पायलट होने लगी है। यह अप्रतिम शौर्य एवं पराक्रम का कार्य है, जहाँ नारी ने अपनी उपस्थिति की झलक दी है।
निश्चित ही निष्ठा और श्रम से कुछ भी असंभव नहीं है। सतारा के एक किसान की लड़की सुरेखा जाधव अपनी मेहनत एवं लगन से मालगाड़ी की ड्राइवर है। एक मुस्लिम युवती मुमताज काणवाला देश की पहली डीजल इंजन का ड्राइवर बनी है। इन युवतियों ने चुनौती भरे व्यवसाय को अपनाकर एक मिसाल पेश की है, नारी अबला है, यह मिथक अब टूट चुका है। आज तो वह शौर्यपूर्ण आदर्श का मानदंड है।
अणुशोध संस्थानों के अलावा प्रक्षेपास्त्रों की टेक्नोलॉजी में भी महिलाओं ने अपना विशेष योगदान दिया है। इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल प्रोग्राम के जनक ए.पी.ज. अब्दुल कलाम के अनुसार, वर्तमान समय में आर.डी.ओ. में 500 महिला वैज्ञानिक कार्यरत हैं। बहुचर्चित अग्नि प्रक्षेपास्त्र को सफल बनाने में रोहणी देवी का भी श्रम काम आया है। अणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष श्री आर॰ चिदंबरम ने अपने एक साक्षात्कार में स्पष्ट किया है कि भाभा अणु शोध केंद्र के अलावा इसमें संबंधित संस्थानों में भी लड़कियां अधिक संख्या में प्रौद्योगिकी विषय का अध्ययन कर रही है। आकाश प्रक्षेपास्त्र के निर्माण में भी महिलाओं की भूमिका रही है।
.........................................................................................................
द्यस्; 'द्मद्धष्ठह् स्रद्मह्य द्बद्मद्भड्डद्बद्धद्भस्र :द्ब द्यह्य द्बह्न:"द्मद्मह्यड्ड स्रह्य शर्श्चंरुश शद्मब्द्म म्द्मह्य= द्यद्गभद्मद्म ह्लद्मह्द्म द्दस्ड्ड्न द्बद्भड्डह्ह्न द्यह्व− 1991 द्गह्यड्ड द्यह्नद्भम्द्मद्मष्ब्द्मह्यड्ड द्गह्यड्ड द्गद्धद्दब्द्मक्द्मह्यड्ड स्रह्य द्बभ्शह्यज्द्म स्रद्ध क्ह्वह्नद्गद्धह् द्धद्गब्द्ध द्दस्] ह्लष् द्यह्य द्वद्दद्मह्यड्डह्वह्य ड्ढद्य म्द्मह्य= द्गह्यड्ड च्च्द्ध क्द्बह्वह्य 'द्मद्मर्स्; क्द्मस्द्भ द्बद्भद्मयद्ग स्रद्म रुड्डस्रद्म ष्ह्लद्म;द्म द्दस््न ड्ढद्यद्ध स्रद्मद्भ.द्म द्यह्यह्वद्म स्रह्य ह्द्धह्वद्मह्यड्ड क्ड्डफ्द्मह्यड्ड द्गह्यड्ड ड्ढह्वस्रह्य द्बभ्शह्यज्द्म द्बद्भ द्धशश्चद्मद्भ द्धस्र;द्म ह्लद्म द्भद्दद्म द्दस््न च्च्द्मद्भह् स्रह्य शद्धद्भ"क्च द्गद्धद्दब्द्म क्द्मर्ड्ढं0 द्बद्ध0 ,द्य0 क्द्ध/द्मस्रद्मद्भद्ध द्धस्रद्भ.द्मष्ह्यठ्ठद्ध ह्वह्य क्द्बह्वद्ध द्बह्नरुह्स्र ट्टड्ढंक ड्ढह्ल क्द्मब्शह्यह्ल द्बद्मद्धद्यष्ब्ट्ट द्गह्यड्ड ड्ढद्य ह्स्न; स्रद्मह्य क्द्ध/द्मस्र द्यह्नरुद्ब"क स्रद्भह्ह्य द्दह्न, स्रद्दद्म द्दस् द्धस्र च्च्द्मद्भह्द्ध; द्गद्धद्दब्द्मक्द्मह्यड्ड द्गह्यड्ड क्द्यद्धद्ग द्यड्ड॥द्मद्मशह्वद्म, द्दस्ड्ड क्द्मस्द्भ ;ह्य ड्ढद्यह्य द्यड्डद्बद्मद्धठ्ठह् स्रद्भह्वह्य द्गह्यड्ड स्रह्नज्द्मब् श द्यम्द्मद्ग द्दस्ड्ड्न च्च्द्मद्भह् द्गह्यड्ड द्धह्वस्रंक च्च्द्धश"; द्गह्यड्ड द्भ.द्मह्वद्धद्धह् द्यड्ड;द्मह्यह्लह्व] [द्मह्नद्धक्त;द्म ,ह्लह्यड्डद्यद्ध क्द्मद्धठ्ठ द्गद्दनशद्बख्.र्द्मं द्धश॥द्मद्मफ्द्मह्यड्ड द्गह्यड्ड द्गद्धद्दब्द्मक्द्मह्यड्ड स्रद्मह्य स्रर्द्म; स्रद्भह्ह्य ठ्ठह्य[द्मद्म ह्लद्म द्यस्रह्यफ्द्म्न
द्यद्मह्यद्गद्मद्धब्;द्म द्गह्यड्ड च्च्ह्यह्लह्य फ्, द्यस्;ष्ब्द्मह्यड्ड स्रह्य द्यद्मस्नद्म ठ्ठद्य रुद्मंखष्ठंकद्भद्मह्यड्ड द्गह्यड्ड क्द्मक्च द्गद्धद्दब्द्म द्धश्चद्धस्रक्रद्यस्र स्नद्मद्धड्ड्न शद्दद्मँ द्वद्दद्मह्यड्डह्वह्य ष्रु+द्ध द्दद्ध द्धशद्बद्भद्धह् द्बद्धद्भद्धरुस्नद्मद्धह्;द्मह्यड्ड द्गह्यड्ड क्द्बह्वद्ध द्धह्लश्वद्गह्यठ्ठद्मद्धद्भ;द्मह्यड्ड स्रद्म द्धह्वशर्द्मंद्द द्धस्र;द्म्न क्द्मह्ल ह्द्मह्य च्च्द्मद्भह्द्ध; शद्म;ह्नद्यह्यह्वद्म ह्वह्य ष्द्मद्भद्द द्गद्धद्दब्द्म स्रस्रुह्यंकद्मह्यड्ड स्रह्य द्बद्दब्ह्य ष्स्श्च स्रद्मह्य स्रद्गद्धज्द्मह्व ठ्ठह्य द्धठ्ठ;द्म द्दस्ड्ड्न द्यह्व− 1993 द्गह्यड्ड च्च्द्ध द्गद्धद्दब्द्मक्द्मह्यड्ड स्रद्ध च्च्ख्द्धद्गफ्ह् द्यह्यह्वद्म स्रद्ध द्धशद्ध॥द्मह्व 'द्मद्म[द्मद्मक्द्मह्यड्ड स्रद्मह्य स्रद्गद्धज्द्मह्व द्धठ्ठ;द्म फ्;द्म स्नद्मद्म्न द्यह्व− 1994 स्रद्म श"र्द्मं ष्रु+द्म द्गद्दनशद्बख्.र्द्मं स्नद्मद्म] ह्लष् ष्द्मर्ड्ढंद्य द्गद्धद्दब्द्म द्वरु+द्मह्व द्बभ्द्धज्द्मम्द्म.द्मद्मद्धस्नर्द्मं;द्मह्यड्ड स्रद्मह्य द्दस्ठ्ठद्भद्मष्द्मठ्ठ शद्म;ह्नद्यह्यह्वद्म क्स्रद्मठ्ठद्गद्ध ह्वह्य ट्टद्धशंगड्डद्यट्ट द्धठ्ठ, स्नद्मह्य्न क्ष् ह्द्मह्य द्दह्यब्द्धस्रद्मंखढ्ढंकद्भ क्द्मस्द्भ द्गद्मब्शद्मद्दस्र शद्म;ह्न;द्मह्व द्वरु+द्मह्वह्य स्रह्य द्धब्, द्गद्धद्दब्द्मक्द्मह्यड्ड स्रद्म श्च;ह्व द्धस्र;द्म ह्लद्म द्भद्दद्म द्दस््न स्नद्मब्द्यह्यह्वद्म स्रद्ध ष्[ह्द्भष्ड्डठ्ठ क्द्मस्द्भ ह्द्मह्यद्ब[द्मद्मह्वह्य स्रद्ध कह्नस्रद्धरु+;द्मह्यड्ड द्गह्यड्ड ॥द्मब्ह्य द्दद्ध क्॥द्मद्ध ह्व द्यड्ड॥द्मश द्दद्मह्य] द्बद्भड्डह्ह्न द्धह्वस्रंक ॥द्मद्धश"; द्गह्यड्ड ड्ढक्तस्कऊद्ध द्गह्यड्ड द्गद्धद्दब्द्मक्द्मह्यड्ड स्रद्म द्बभ्शह्यज्द्म ह्; द्गद्मह्वद्म ह्लद्म द्भद्दद्म द्दस््न
क्द्मह्ल ह्वद्मद्भद्ध क्ष्ब्द्म ह्वद्दद्धड्ड द्भद्दद्ध्न शद्द द्बह्न:"द्म द्यह्य ठ्ठह्नष्ब् ह्वद्दद्धड्ड] ष्द्धंघस्र द्वद्यद्यह्य स्रद्दद्धड्ड ञ्ज;द्मठ्ठद्म द्यम्द्मद्ग क्द्मस्द्भ द्यष्ब् द्दस््न द्धशय़द्मह्वशह्यनद्मद्मक्द्मह्यह्यड्ड ह्वह्य च्च्द्ध द्यद्ग;&द्यद्ग; द्बद्भ ड्ढद्य द्यक्र; स्रद्मह्य ह्स्न;द्मक्रद्गस्र ष्ह्द्म;द्म द्दस््न ॥द्मद्धश";ठ्ठभ्"कद्म रुशद्मद्गद्ध द्धशशह्यस्रद्मह्वड्डठ्ठ ह्वह्य श"द्मद्मर्ह्यंड्ड द्बद्दब्ह्य स्रद्दद्म स्नद्मद्म& द्दद्गह्यड्ड ह्वद्मद्धद्भ;द्मह्यड्ड स्रद्मह्य ,ह्यद्यद्ध द्धरुस्नद्मद्धह् द्गह्यड्ड द्बद्दह्नँश्चद्म ठ्ठह्यह्वद्म श्चद्मद्धद्द,] ह्लद्दद्मँ शह्य क्द्बह्वद्ध द्यद्गरु;द्मक्द्मह्यड्ड स्रद्मह्य रुशड्ड; द्यह्नब्>द्म द्यस्रह्यड्ड्न क्द्मह्ल ;द्द द्धरुस्नद्मद्धह् क्द्म श्चह्नस्रद्ध द्दस््न क्द्मह्वह्य शद्मब्द्म स्रब् ह्वद्मद्भद्ध स्रद्ध द्धश॥द्मख्द्धह्;द्मह्यड्ड ,शड्ड शस्॥द्मश स्रद्म ;ह्नफ् द्दद्मह्य ह्द्मह्य द्धस्रद्यद्ध स्रद्मह्य क्द्मज्श्च; ह्वद्दद्धड्ड स्रद्भह्वद्म श्चद्मद्धद्द,्न
,स्र ष्द्मद्भ द्गद्दद्मद्भद्मह्ल क्ज्द्मद्मह्यस्र स्रह्य द्भद्मञ्ज; द्गह्यड्ड क्स्रद्मब् द्बरु+द्म्न ह्लह्वह्द्म ॥द्मख्[द्म ह्स्नद्मद्म ढ्ढ;द्मद्य द्यह्य =रुह् द्दद्मह्य द्वक्चद्ध्न द्भद्मह्लद्म ह्वह्य ह्क्रस्रद्मब् द्भद्मञ्ज; द्गह्यड्ड क्ह्व स्रह्य ॥द्मड्डरुद्मद्भ [द्मह्नब्शद्म द्धठ्ठ,्न द्यह्नष्द्द द्यह्य ब्ह्यह्वह्य शद्मब्द्मह्यड्ड स्रद्म ह्द्मँह्द्म ब्फ्ह्द्म क्द्मस्द्भ 'द्मद्मद्ग ह्स्र ह्व कख्कह्द्म्न ,स्र द्धठ्ठह्व द्यड्ड/;द्म द्दद्मह्य फ्ड्ढ्न ह्लष् द्यष् ब्ह्यह्वह्य शद्मब्ह्य द्धह्वष्क्च फ्,] ह्द्मह्य ,स्र स्रक्वज्द्मस्रद्म; ष्ख् ह्॥द्मद्ध ,स्र द्द"क&द्बह्न"क 'द्मद्भद्धद्भ स्रह्य ह्वश;ह्नशस्र ह्लस्द्यद्म ह्र;द्धष्ठह् द्व/द्मद्भ क्द्म;द्म क्द्मस्द्भ ष्द्मँकह्वह्य शद्मब्द्मह्यड्ड द्यह्य स्रद्दद्म] ष्ह्यश्चद्मद्भद्म ष्ख् ष्ख् द्गह्यड्ड स्रह्नहृ&स्रह्नहृ क्द्म फ्;द्म्न शद्द शद्दद्धड्ड [द्मरु+द्म द्दद्मह्य फ्;द्म्न स्रद्दह्वह्य ब्फ्द्म] क्द्मद्ब स्रद्मस्ह्व द्दस्ड्ड] द्यश्च द्यश्च ष्ह्द्मड्ढ,्न शद्द ह्र;द्धष्ठक्रद्म ष्द्मह्यब्द्म] द्गस्ड्ड ,स्र ह्वद्मस्ह्लशद्मह्व द्दँख् क्द्मस्द्भ ह्ह्नद्ग शक्व) द्दद्मह्य] ठ्ठह्नष्ब् द्दद्मह्य्न ष्द्य ड्ढद्यद्यह्य क्द्ध/द्मस्र द्बद्धद्भश्च; ह्र;स्नर्द्मं द्दस््न श्चब्द्मह्य ष्ह्द्मक्द्मह्य ह्ह्नश्वद्दद्मद्भद्म ?द्मद्भ द्धस्र/द्मद्भ द्दस््न द्बद्भ क्ष् ह्स्र ष्ख् क्ज्द्मद्मह्यस्र स्रह्य द्यद्गद्मह्व द्दद्ध स्रर्द्गं;द्मह्यफ्द्ध द्यद्गक्वद्ध)] ;ज्द्म क्द्मस्द्भ द्बभ्द्धह्"क्चद्म क्ह्वद्म;द्मद्य द्दद्ध द्बद्म ह्लद्मह्ह्य द्दस्ड्ड्न ;स्त्रद्धद्ब द्वद्दह्यड्ड द्वह्वस्रद्ध स्रद्मद्गह्वद्म ह्वद्दद्धड्ड द्दद्मह्यह्द्ध्न