क्षेत्र में प्रथम बार आगमन से उत्साहित हुए
पीतल नगरी में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत, गायत्री चेतना केन्द्र मुरादाबाद में चल रही अपनों से अपनी बात
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश
31 अगस्त की दोपहर को आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी मुरादाबाद जिले के कर्मठ कार्यकर्त्ताओं की कुशलक्षेम जानने के लिए गायत्री चेतना केन्द्र मुरादाबाद पहुँचे। अपने क्षेत्र में पहली बार उनके आने से पूरे जिले के कार्यकर्त्ताओं में गजब का उत्साह था। यद्यपि उनका यहाँ अत्यंत संक्षिप्त कार्यक्रम था, तथापि पूरे जिले से आए लगभग 300 कार्यकर्त्ताओं के उत्साह को देखते हुए उन्होंने एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया। शान्तिकुञ्ज प्रतिनिधि के पहुँचने पर बहिनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। केन्द्र व्यवस्थापक श्री एल.के. त्यागी और समस्त वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओं ने पुष्पहार के साथ उनका अभिनन्दन किया। डॉ. चिन्मय जी ने गायत्री माता और गुरूदेव माताजी की आरती करने के पश्चात् कार्यकर्त्ताओं से परम वंदनीया माताजी के जन्मशताब्दी वर्ष की योजनाओं को अधिक से अधिक सफल बनाने के लिए पूरे उत्साह के साथ जुट जाने का आह्वान किया।