सूरत में युग सृजेता शिविर 2024 के विदाई समारोह में आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने की मशाल हस्तांतरण और युवा जागरूकता पर दी प्रेरणा
सूरत, गुजरात, 16 दिसंबर 2024 ||
गुजरात के तीन दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने सूरत एवं समीपवर्ती क्षेत्रो से आए परिजनों से प्रातः मंगल आरती में भेंट की। एवं इसके पश्चात् सूरत शहर में आयोजित गुजरात प्रांतीय युग सृजेता शिविर, 2024 के विदाई समारोह एवं नए युग सृजेता शिविर हेतु मशाल हस्तांतरण के अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में वी श्रीस्व. सायरस मिस्त्री जी के सुपुत्र प्रेरणादायक युवा उद्यमी और समाजसेवी श्री फिरोज मिस्त्री जी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। जिनका आदरणीय डॉ साहब ने गायत्री मंत्र चादर एवं परम पूज्य गुरुदेव के साहित्य के साथ स्मृति चिन्ह देकर विशेष सम्मान किया।इस अवसर पर डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने अपने उद्बोधन में युग सृजेता शिविर के महत्व को रेखांकित करते हुए युवाओं में नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मशाल हस्तांतरण को केवल एक प्रतीकात्मक क्रिया नहीं, बल्कि एक नई ऊर्जा और दिशा का प्रतीक बताया, जो युग निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं सभी जोनल समन्वयक एवं जिला समन्वयक ने भी शिविर के उद्देश्यों और युग निर्माण आंदोलन की महत्ता पर अपने विचार साझा किए। यह आयोजन सभी उपस्थितों के लिए प्रेरणास्पद था, जिससे प्रत्येक व्यक्ति को समाज की सेवा और सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में अपनी भूमिका को और बेहतर तरीके से समझने की प्रेरणा मिली।