आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी का मेहसाणा जिले में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में प्रेरणादायी संबोधन, साधना, सेवा और संस्कार के महत्व पर प्रकाश डाला
उंझा, मेहसाणा, गुजरात, 17 दिसंबर 2024 ||
आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी अपने तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम चरण में आज गुजरात राज्य के मेहसाणा जिले एवं सदियों पुराने 'ए' श्रेणी के तीर्थ स्थल उमिया माता मंदिर के उंझा शहर में आयोजित 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति समारोह में पहुंचे। जहां गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा उनका भावभरा स्वागत किया गया। डॉ. पंड्या जी ने गायत्री शक्ति पीठ में प्रातःकालीन गायत्री आरती संपन्न की और उपस्थित परिजनों से आत्मीय संवाद किया। इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर उन्होंन "माँ गायत्री के 24 शक्ति के रूप" एवं "सजल श्रद्धा" की विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
मंच से दिए गए अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में डॉ. पंड्या जी ने साधना, सेवा और संस्कार के महत्व पर प्रकाश डाला, साथ ही परिजनों को समाजोत्थान और आत्मोन्नति के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में आदरणीय डॉ पंड्या जी के द्वारा उपस्थित सभी विशिष्ठ गायत्री परिजनों एवं माननीय विधायक श्री किरीट कुमार पटेल जी का गुरुदेव का साहित्य प्रदान कर विशेष सम्मान किया गया।
गुजरात प्रवास के अंतिम दिन इस दिव्य आयोजन ने सभी उपस्थित साधकों और श्रद्धालुओं के हृदय में गहरी प्रेरणा का संचार किया।