राष्ट्र को समर्थ एवं शक्तिशाली बनाने हेतु
02 जून 2019 को
पूरे विश्व में 2,40,000 घरों में एक दिन, एक साथ
विभिन्न स्थानों पर सामूहिक एक कुण्डीय यज्ञो का आयोजन
C) पंजीयन
------------------------------------------------------------------------
लक्ष्य- (1) सम्पूर्ण विश्व मे एक साथ- एक समय 2,40,000 घरों में यज्ञ - उपासना
(2) 2020 से 2026 तक एक करोड़ घरों में गायत्री यज्ञ -उपासना का विस्तार
उद्देश्य-
(1) घर-घर गायत्री महाविद्या का तत्वदर्शन पहुँचाना, देव स्थापना एवं नियमित उपासना के माध्यम से देव परिवार निर्माण।
(2) अखण्ड ज्योति आदि मासिक पत्रिकाएँ /प्रज्ञा पाक्षिक के पाठकों / ग्राहकों में वृद्धि
(3) धर्म घट-ज्ञान घट स्थापित करना
(४) घर-घर पारिवारिक ज्ञान मंदिरों (साहित्य) की स्थापना
(५) संस्कारों की प्रेरणा देना और संपन्न कराने की व्यवस्था करना
(6) संगठन/ मण्डलों का गठन करना
(7) स्थानीय संगठन/शक्तिपीठ एवं शांतिकुंज से नये लोगों को जोडऩा
(8) अखण्ड ज्योति आदि पत्र पत्रिकाओं के वितरण हेतु ज्ञानदूत तैयार करना
(9) समयदानियों के प्रशिक्षण एवं नये पुराने निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क एवं समयदान हेतु तैयार करना तथा
उनके प्रशिक्षण एवं नियोजन की व्यवस्था करना।
(10) मिशन के आधारभूत कार्यक्रम -जनसंपर्क को शक्ति प्रदान करना
(11) देव परिवार पत्रक भरवाना |
घर-घर में हम यज्ञ रचायें आओ भारत सबल बनायें।
Watch Special message by Dr Pranav Pandya Ji
## २ जून २०१९ , यजमान परिवार हेतु वीडियो संदेश- आद. श्री वीरेश्वर उपाध्याय.
घर-घर में हम यज्ञ रचायें आओ भारत सबल बनायें।
AWGP VOLUNTEER एवं AWGP KARMAKAND MOBILE APP इस कार्यक्रम में आपको सहयोग करेंगे
AWGP Karmakand Bhaskar App
- यज्ञ, दीपयज्ञ, त्यौहारो, संस्कारो, पूजन एवं विभिन्न साधना पद्धतियों के मंत्र, अर्थ, विधि, सन्दर्भ का संकलन.
- मंत्रो के शुद्ध उच्चारण जानने के लिए ऑडियो की भी व्यवस्था हैं।
Invitation
इन दिनों देशभर में नौ वर्षीय मातृशक्ति श्रद्धांजली महापुरश्चरण के अन्तर्गत गृहे-गृहे गायत्री यज्ञों का अभियान तेज गति से चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला के अंतर्गत इस वर्ष परम पूज्य गुरुदेव की पुण्य तिथि 02 जून 2019 को विश्वव्यापी ‘ गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ’ के आयोजन का निर्णय किया गया है जिसके अन्तर्गत दो लाख चालीस हजार घरों में एक दिन-एक समय यज्ञ सम्पन्न किये जाना हैं।
इस अभियान में आपके जिले के संकल्पों को केन्द्रस्तर पर सूचीबद्ध करने, तदनुसार आपसे आवश्यकतानुसार चर्चा आदि करने हेतु ऑन-लाइन पंजीयन के लिये
पंजीयन पर जिले के प्रभारी/समन्वयक सूचनायें पंजीकृत करवायें। अपने संकल्पों और प्रयासों से हमें भी अवगत कराते रहें।
Highlights
Special Attraction
यज्ञ सम्पन्न होने के पश्चात २ जून को यजमान के मोबाइल से मिस कॉल करे |
मोबाइल नंबर . - 07949130484 .
Contribute / Participate
कार्यक्रम का स्वरूप:-
एक दिन, एक समय, विभिन्न स्थानों पर एक साथ सामूहिक एक कुण्डीय यज्ञो का आयोजन|
कार्यक्रम के तीन चरण :
प्रयाज :- यज्ञ से पूर्व प्रक्रिया - जन सम्पर्क, परिजनों से सम्पर्क, स्थान का चयन इत्यादि व्यवस्था |
याज:- यज्ञीय कार्यक्रम का आयोजन |
अनुयाज :- सामूहिक दीपयज्ञ कार्यक्रम , मंडलों का निर्माण , साप्ताहिक स्वाध्याय एवं गतिविधियों का प्रारम्भ व संचालन |
Video of Yagya Karmakand
- मोबाइल पंडित - अपने एंडरॉयड मोबाइल फोन पर यज्ञ कर्मकाण्ड डाउनलोड कर उसके सहयोग से यज्ञ संपन्न करा सकतें है। इसी प्रकार यज्ञ कर्मकाण्ड के मंत्रों का प्रशिक्षण वीडियों भी डाउनलोड कर अभियास किया जा सकता है |
2) यज्ञ कर्मकांड प्रशिक्षण - Yagya Karmakand Tranning
Shri Pt. Chandra Bhushan Mishra @ Gayatri Pariwar Shantikunj Haridwar