राष्ट्रीय युवा दिवस (१२ जनवरी) - स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें|
दिया (DIYA) शान्तिकुंज द्वारा इस दिन स्वामी विवेकानन्द जी के जीवनदर्शन पर विद्यालयों/महाविद्यालयों में गोष्ठीयां/लघु कार्यशालाओं आदि के आयोजन का प्रारूप निम्नलिखित हैं|
कार्यक्रम प्रारूप: 12 जनवरी 2019 दिन शनिवार
सन्दर्भ: राष्ट्रीय युवा दिवस
कार्यक्रम विवरण
प्रातः कालीन कार्यक्रम
- दिन के समय विद्यालयों/महाविद्यालयों में गोष्ठीयां/लघु कार्यषालायें आदि आयोजित की जायें
- स्वामी विवेकानन्द जी के जीवनदर्षन पर काव्य पाठ, भाषण प्रतियोगिता, लघु नाटिका अथवा लेख प्रतियोगितायें आयोजित की जा सकती हैं
- कार्यक्रम का सामान्य क्रम इस प्रकार हो सकता है-
दीप प्रज्ज्वलन, देवपूजन, स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण,
युवा गीत या प्रार्थना,मुख्य अतिथि का उद्बोधन
डिवाइन रचनात्मक वीडियो
स्वामी विवेकानन्द के जीवन का कोई प्रेरक प्रसंग: युवा प्रेरणा
संकल्प
शांतिपाठ - उक्त कार्यक्रम हर जगह स्कूलों, कॉलेजों में मंडल, ग्राम स्तर पर आयोजित किये जायेंगे।
- उक्त कार्यक्रम में संगठन सशक्तिकरण हेतु युवा एवं संस्कृति मंडलों का गठन अवश्य करें।
सायंकालीन कार्यक्रम
- संगीत - युवा चेतना तू हिमालय शिखर है
विशिष्ट अतिथि सन्देश/युवा आवाहन - युवा जागेंगे तो देश जागेगा
संगीत - हमारा है यह दृढ़ संकल्प, नया संसार बसायेंगे।
मशाल प्रज्जवलन /दीप यज्ञ , संकल्प एवं जय घोष
शांति पाठ - उक्त कार्यक्रम ग्राम/शहर के हमारे केन्द्रों/प्रमुख चैराहों पर आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम की सूचना/रिपोर्ट शान्तिकुन्ज भी प्रेषित करें।
संकल्प पत्र
युवा दिवस के उपलक्ष्य में हम सब युवा यह संकल्प करते है कि - मर्यादाओं को पालेंगे, वर्जनाओं से बचेंगे, नागरिक कर्तव्यों का पालन करेंगे और समाजनिष्ठ बने रहेंगे।
- कभी भी किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे साथ ही अपने संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को अपने अनुभव के आधार पर दुव्र्यसन मुक्त करने का प्रयास करंगे।
- व्यसन में नष्ट होने वाले धन, शक्ति, समय एवं प्रतिभा को बचाकर अपने परिवार एवं समाज के निर्माण में लगायेंगे।
- अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाने एवं उसे अच्छे मार्ग पर चलाने हेतु नियमित उपासना(ईश्वर की), साधना(स्वयं की) व आराधना(समाज की) के तीन कार्य नियमित रूप करेंगे एवं विचारों की प्रखरता के लिये नियमित स्वाध्याय करेंगे।
- युवा शक्ति को जागृत कर राष्ट्र के नव निर्माण हेतु युवा मण्डल के माध्यम से संगठन के सूत्र में बांधेंगे।
- हम बदलेंगे- युग बदलेगा, हम सुधरेंगे- युग सुधरेगा इस तथ्य पर हमारा परिपूर्ण विश्वास है ।।