Books - सहयोग और सहिष्णुता
Media: TEXT
Language: HINDI
Language: HINDI
दूसरी की अच्छाइयाँ देखा कीजिए
Listen online
View page note
Please go to your device settings and ensure that the Text-to-Speech engine is configured properly. Download the language data for Hindi or any other languages you prefer for the best experience.
घृणा को दूषित मनोवृत्ति को दबाने का सरल मार्ग यही है कि हम दूसरों की अच्छाइयों को देखने का स्वभाव डालें । हमको गुण-ग्राहक बनना चाहिए । दूसरों की कमजोरियाँ तथा त्रुटियाँ निकालना बड़ा आसान कार्य है । हममें से कौन ऐसा है जिसमें निर्बलताएँ मौजूद नहीं हैं । श्रेष्ठ तो यह है कि हम दूसरों के गुणों को परखे जाने समझें उनकी दाद दें और उन्हें निरन्तर प्रोत्साहित करते रहें । वह व्यक्ति किस अर्थ का है जो ईर्ष्यावश दूसरों की बुराई करता रहता है । उनके चरित्र के दुर्गुण ही निकालता रहता है । बुराइयाँ देखने की प्रवृत्ति एक मानसिक रोग है । इससे वृत्तियाँ नीचे की ओर गिरती हैं । अच्छाइयाँ देखने से गुण-ग्राहकता का गुण विकसित होता है । जब आप दूसरों के गुण देखकर उन्हें व्यवहार में लाते हैं, तो दूसरे आपसे प्रसन्न रहते हैं । जिससे मित्रता और सहयोग की वृद्धि होती है ।
यदि आपने अपने मित्र, सम्बन्धी या घर के व्यक्ति के विषय में कोई निन्दनीय बात सुनी है तो उसे सबके समक्ष मत कह बैठिए । कोई अपनी निन्दा पसन्द नहीं करता । चोर, डाकू, कातिल तक अपनी बुराई अपने कानों से श्रवण नहीं करना चाहता । सबको अपनी प्रतिष्ठा आत्म सम्मान इज्जत का ख्याल रहता है । इसीलिए जिस किसी के विषय में जो आप चाहते हैं उसे एकान्त में जाकर सहानुभूति पूर्ण शब्दों में व्यक्त कीजिए । यह जोड़ देना मत भूलिये कि आप उस निन्दा में कोई विश्वास नहीं करते हैं । वह आपकी राय में गलत बात है, जिसमें कोई तथ्य नही है ।
दूसरे का अपने प्रति विश्वास न तोड़ डालिए । आपके पास अपनी स्वयं की मित्रों की, ऑफीसरों व्यापारियों, स्त्री घर-बाहर के पड़ौसियों की अनेक गुप्त बातें चरित्र विषयक बातें संचित रहती हैं । ये गुप्त भेद आपके पास रखे रहने हैं तथा उनके प्रकाश में आपको सम्हल कर काम करना है । स्मरण रखिये ये गुप्त भेद दूसरों के समक्ष प्रकट करने में आप दूसरों के साथ बड़ी बेईमानी का व्यवहार करते हैं । अपने गुप्त भेद भी दूसरों से न कहिए ।
विश्वासी बनिए । बिना विश्वास के काम नहीं चलता । किन्तु जिस पर विश्वास करना है उसे बुद्धि प्रलोभन दृढ़ता आदि से खूब परख लो । जीवन को प्यार करो किन्तु मृत्यु का भय त्याग दो । जब मरने का समय आएगा चल देगे । अभी से क्यों उसकी चिन्ता करें । जीवन को यदि प्यार न करोगे, तो उससे हाथ धो बैठोगे । किन्तु जीवन को आवश्यकता से अधिक प्यार करने की आवश्यकता नहीं है ।
दैनिक व्यवहार में सहनशीलता ऐसा आवश्यक गुण है जिसके असंख्य लाभ हैं । तुम्हारे अफसर ग्राहक घर बाले झगड़ बैठेगे माता-पिता लडे़गे स्वयं तुम्हारे बाल-बच्चे तुम्हारे दृष्टिकोण से सहमत न होगे, ऐसे अवसरों पर तुम्हें सहनशीलता से काम लेना है । भयंकर क्रोधी तूफान में भी तुम्हें शान्त आत्म-निर्भर दृढ़ रहना चाहिए ।
यदि आपने अपने मित्र, सम्बन्धी या घर के व्यक्ति के विषय में कोई निन्दनीय बात सुनी है तो उसे सबके समक्ष मत कह बैठिए । कोई अपनी निन्दा पसन्द नहीं करता । चोर, डाकू, कातिल तक अपनी बुराई अपने कानों से श्रवण नहीं करना चाहता । सबको अपनी प्रतिष्ठा आत्म सम्मान इज्जत का ख्याल रहता है । इसीलिए जिस किसी के विषय में जो आप चाहते हैं उसे एकान्त में जाकर सहानुभूति पूर्ण शब्दों में व्यक्त कीजिए । यह जोड़ देना मत भूलिये कि आप उस निन्दा में कोई विश्वास नहीं करते हैं । वह आपकी राय में गलत बात है, जिसमें कोई तथ्य नही है ।
दूसरे का अपने प्रति विश्वास न तोड़ डालिए । आपके पास अपनी स्वयं की मित्रों की, ऑफीसरों व्यापारियों, स्त्री घर-बाहर के पड़ौसियों की अनेक गुप्त बातें चरित्र विषयक बातें संचित रहती हैं । ये गुप्त भेद आपके पास रखे रहने हैं तथा उनके प्रकाश में आपको सम्हल कर काम करना है । स्मरण रखिये ये गुप्त भेद दूसरों के समक्ष प्रकट करने में आप दूसरों के साथ बड़ी बेईमानी का व्यवहार करते हैं । अपने गुप्त भेद भी दूसरों से न कहिए ।
विश्वासी बनिए । बिना विश्वास के काम नहीं चलता । किन्तु जिस पर विश्वास करना है उसे बुद्धि प्रलोभन दृढ़ता आदि से खूब परख लो । जीवन को प्यार करो किन्तु मृत्यु का भय त्याग दो । जब मरने का समय आएगा चल देगे । अभी से क्यों उसकी चिन्ता करें । जीवन को यदि प्यार न करोगे, तो उससे हाथ धो बैठोगे । किन्तु जीवन को आवश्यकता से अधिक प्यार करने की आवश्यकता नहीं है ।
दैनिक व्यवहार में सहनशीलता ऐसा आवश्यक गुण है जिसके असंख्य लाभ हैं । तुम्हारे अफसर ग्राहक घर बाले झगड़ बैठेगे माता-पिता लडे़गे स्वयं तुम्हारे बाल-बच्चे तुम्हारे दृष्टिकोण से सहमत न होगे, ऐसे अवसरों पर तुम्हें सहनशीलता से काम लेना है । भयंकर क्रोधी तूफान में भी तुम्हें शान्त आत्म-निर्भर दृढ़ रहना चाहिए ।