शान्तिकुञ्ज में आवश्यकता है
चार्टर्ड एकाउंटेंट और सहायक चार्टर्ड एकाउंटेंट की
मत्स्यावतार की तरह हो रहे गायत्री परिवार के विश्वव्यापी विस्तार के कारण इन दिनों शान्तिकुञ्ज, हरिद्वार में विधिक कार्य भी काफी बढ़ता जा रहा है। द्नुसार इन दिनों शान्तिकुञ्ज में चार्टर्ड एकाउंटेंट और सहायक चार्टर्ड एकाउंटेंट की आवश्यकता है। यह योग्यता रखने वाले जो परिजन शान्तिकुञ्ज में रहकर लम्बे समय तक सेवाएँ देने के इच्छुक हों, वे कृपया अविलम्ब संपर्क करें। अपने मिशन के समस्त कार्य समर्पित कार्यकर्त्ताओं द्वारा समयदान के रूप में ही किये जाते रहे हैं, तथापि यदि योग्यता और पारिवारिक आवश्यकता के अनुसार मानदेय की अपेक्षा हो तो उसका भी प्रावधान है। शान्तिकुञ्ज में आवास एवं अन्य आवश्यकता संबंधी विषयों की जानकारी ईमेल या फोन से प्राप्त की जा सकती है। सेवा प्रदान करने के इच्छुक परिजन कृपया कार्यानुभव सहित अपना सम्पूर्ण विवरण ई-मेल : legalcell@awgp.orgसे हमें भेज दें। संपर्क कीजिए : विधि प्रकोष्ठ, शान्तिकुञ्ज, हरिद्वार। मोबाइल नम्बर :
9258360656