यज्ञ शृंखला से गायत्रीमय हुई ब्रज क्षेत्र की तहसील मॉट
मिटठौली में यज्ञ संचालन करती आँवलखेड़ा की टोली
मिटठौली, मॉट, मथुरा। उत्तर प्रदेश
तहसील मॉट के गाँव मिटठौली में गत वर्ष 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ था। इस यज्ञ ने ग्रामवासियों को बहुत प्रभावित किया। उन्होंने हर वर्ष ग्राम स्तर का सामूहिक गायत्री महायज्ञ करने का संकल्प लिया।इस वर्ष 21 एवं 22 सितम्बर को 11 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। पहले दिन 12 घंटे का अखण्ड जप तथा शाम को 1008 दीपों का दीपयज्ञ हुआ। दूसरे दिन 11 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ से पहले पूरे गाँव के लिए सामूहिक श्राद्ध तर्पण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। गायत्री महायज्ञ में तहसीलदार प्रदीप अग्रवाल जी का आगमन हुआ तथा विशेष अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष श्री ओमवीर सिंह नौहवार जी एवं उनकी टीम का आगमन हुआ। इस कार्यक्रम के आयोजन में विशेष भूमिका श्री राकेश प्रधान, श्री राजेश चौधरी मैनेजर एन. आर. आई. स्कूल), एडवोकेट मीरा चौधरी (जिला पदाधिकारी संघ), श्री करूआ सिंह, भारतीय किसान यूनियन के श्री हरेन्द्र चौधरी, श्री जयपाल सिंह, श्री उदयवीर चौधरी, श्री नरेन्द्र सिंह, श्री रामवीर सिंह, श्री धर्मपाल सिंह एवं श्री दिगम्बर सिंह सरपंच ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दैवीय संरक्षण की अनुभूति
मटठौली गाँव में सर्प काटने के लगभग 16 प्रकरण हो चुके थे। गायत्री यज्ञ में इस समस्या के निराकरण के लिए गाँववासियों ने सामूहिक प्रार्थना की, विशेष आहुतियाँ दीं, जिसका गाँव में सकारात्मक प्रभाव देखा जा रहा है।
नावली में 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ
मटठौली में हुए यज्ञों से प्रभावित होकर नावली गाँव के श्री गोविन्द सिंह ने दिनांक 2 एवं 3 अक्टूबर 2024 को 1008 दीपों का दीपयज्ञ एवं 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न कराया। इसमें नावली, सामनता की गढ़ी एवं उसके आसपास के हजारों परिजनों ने भाग लिया। सभी ने अपने गाँव के सर्वांगीण विकास और राष्ट्रोत्थान की प्रार्थना के साथ आहुतियाँ समर्पित कीं। सर्वपितृ अमावस्या के दिन सामूहिक श्राद्ध तर्पण का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें ग्रामवासियों ने बड़ी श्रद्धा के साथ भाग लेते हुए अपने पितरों की तृप्ति, शान्ति, सद्गति की प्रार्थना की। प्रथम नवरात्र के निमित्त विशेष आहुतियाँ भी दी गइर्ं। आयोजन में मुख्य भूमिका श्री गोविन्द सिंह, श्री मंगलसिंह, श्री राजेश चौधरी एवं श्रीमती मीरा चौधरी (मिटठौली) की रही। श्री टीकम सिंह जी जिला संयोजक मथुरा एवं शान्तिकुञ्ज प्रतिनिधि श्री इन्द्रजीत सिंह ने विशिष्ट सहयोग प्रदान किया।