केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके जी का देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में स्वागत: जनजातीय सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान के लिए नई संभावनाओं पर चर्चा
माननीय श्री दुर्गादास उइके जी, केंद्रीय राज्य मंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, का देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में आगमन अत्यंत सम्मानजनक अवसर रहा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति, आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने उनका आत्मीय स्वागत किया और पूज्य गुरुदेव का साहित्य भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
इस विशेष मुलाकात में शिक्षा, जनजातीय सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण प्रयासों पर सारगर्भित चर्चा हुई। माननीय उइके जी ने विश्वविद्यालय की अद्वितीय शिक्षा पद्धति और जनजातीय समुदायों के विकास में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
उन्होंने जनजातीय युवाओं के सशक्तिकरण और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए विश्वविद्यालय के साथ सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा करते हुए इस मुलाकात को जनजातीय उत्थान और सामाजिक समरसता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।