
जगद्गुरु श्री मुनिवाहन रामानुज जियर स्वामी जी का देव संस्कृति विश्वविद्यालय में पावन आगमन
तमिलनाडु के कोन्थगई स्थित श्री थिरुवायमोजिपिल्लै अवतार स्थलम् के प्रतिष्ठित पीठाधिपति, जगद्गुरु श्री मुनिवाहन रामानुज जियर स्वामी जी का देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में दिव्य और पावन आगमन हुआ।
श्री स्वामी जी ने विश्वविद्यालय के आध्यात्मिक परिवेश, यज्ञशाला, शोध संस्थान एवं विद्यार्थियों के संस्कारयुक्त वातावरण को निकट से देखा और अत्यंत सराहना की। उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी से शिष्टाचार भेंट की, जहाँ अध्यात्म, वैदिक ज्ञान और युवा पीढ़ी के नैतिक उत्थान पर भावपूर्ण संवाद हुआ।
श्री जियर स्वामी जी ने यह भी कहा कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय वर्तमान समय में भारतीय संस्कृति और वैदिक परंपरा के प्रचार-प्रसार का एक आदर्श केंद्र बनकर उभरा है। उनका यह आगमन संपूर्ण विश्वविद्यालय परिवार के लिए अत्यंत प्रेरणास्पद रहा।