Books - युग संस्कार पद्धति
Media: TEXT
Language: HINDI
Language: HINDI
पुंसवन संस्कार
Listen online
View page note
Please go to your device settings and ensure that the Text-to-Speech engine is configured properly. Download the language data for Hindi or any other languages you prefer for the best experience.
(1) औषधि अवघ्राण — गर्भिणी दोनों हाथों में औषधि की कटोरी लेकर निम्नांकित सूत्रों का भाव समझते हुए, उन्हें दुहराये और इष्ट का ध्यान करें - सूत्र-
(क) ॐ दिव्यचेतनां स्वात्मीयां करोमि । (हम दिव्य चेतना को आत्मसात् कर रहे हैं।)
(ख) ॐ भूयो भूयो विधास्यामि । (यह क्रम आगे भी बनाये रखेंगे।)
गर्भिणी औषधि को सूंघे, उस समय मंत्र बोला जाय।मंत्र-
ॐ विश्वानि देवसवितर्दुरितानि परासुव । यद् भद्रं तन्नऽ आसुव
(2) गर्भ — घर की वयोवृद्ध महिला अथवा गर्भिणी का पति अक्षत-पुष्प लेकर सूत्र दुहरायें- सूत्र- ॐ सुसंस्काराय यत्नं करिष्ये। (नवागन्तुक को सुसंस्कृत और समुन्नत बनायेंगे।)सूत्र पूरा होने पर गायत्री मंत्र बोलते हुए वह पुष्प-अक्षत गर्भिणी के हाथ में दिया जाये, वह उसे अपने उदर से स्पर्श कराकर पूजा वेदी पर अर्पित करें ।
(3) आश्वात्सनापूजन — पति, पत्नी के कंधे पर दाहिना हाथ रखे। सभी परिजन उस ओर हाथ उठायें, उनसे नीचे लिखे सूत्र दुहरवायें-
(क) ॐ स्वस्थां प्रसन्नां कर्तुं यतिष्ये। (गर्भिणी को स्वस्थ और प्रसन्न रखने के लिए प्रयत्न करेंगे।)
(ख) ॐ मनोमालिन्यं नो जनयिष्यामि। (परिवार में कलह और मनोमालिन्य न उभरने देंगे।)
(ग) ॐ स्वाचरणं अनुकरणीयं विधास्यामि। (अपना आचरण-व्यवहार अनुकरणीय बनायेंगे।)
सूत्र पूरे होने पर प्रतिनिधि उन सब पर अक्षत-पुष्प छिड़कें और यह मन्त्र बोलें।मन्त्र-
ॐ स्वस्ति ! ॐ स्वस्ति !! ॐ स्वस्ति !!!
यहां यज्ञ-दीप यज्ञ की प्रक्रिया जोड़ें।
(4) चरु प्रदान — गर्भिणी दोनों हाथों में खीर की कटोरी पकड़े, मंत्र बोलने के बाद मस्तक से लगाये और उसे रख ले। बाद में उसे प्रसाद रूप में खा लें।
मन्त्र —
ॐ पयः पृथिव्यां पयऽओषधीषु, पयो दिव्यन्तरिक्षे पयोधाः। पयस्वती प्रदिशः सन्तु मह्यम्।।
(5) संकल्प एवं पूर्णाहुति — परिवार के प्रमुख परिजन हाथ में अक्षत-पुष्प-जल लेकर संकल्प सूत्र दुहराते हुए पूर्णाहुति का क्रम संपन्न करें।
संकल्प मंत्र- अद्य......गोत्रोत्पनः......नामाहं पुंसवन संस्कार सिद्ध्यर्थं देवानां तुष्ट्यर्थं देवदक्षिणा अन्तर्गते- दिव्यचेतनां स्वात्मीयां करिष्ये, सुसंस्काराय यत्नं करिष्ये, स्वस्थां प्रसन्नां कर्तुं यतिष्ये, मनोमालिन्यं नो जनयिष्यामि, स्वाचरणं अनुकरणीयं विधास्यामि, इत्येषां व्रतानां धारणार्थं संकल्पं अहं करिष्ये।
हाथ के अक्षत-पुष्प को पूर्णाहुति मंत्र बोलते हुये दीपक की थाली में एक स्थान पर चढ़ाया जाये। ( शेष आरती आदि का क्रम समय के अनुसार संक्षिप्त या विस्तृत रूप में सम्पन्न कर लिया जाये। )