Books - युग संस्कार पद्धति
Media: TEXT
Language: HINDI
Language: HINDI
शिखा स्थापन संस्कार
Listen online
View page note
Please go to your device settings and ensure that the Text-to-Speech engine is configured properly. Download the language data for Hindi or any other languages you prefer for the best experience.
(1) शिखा सिंचन — हाथ में दूध मिश्रित जल लेकर सूत्र दुहराकर शिखा को अभिमंत्रित करें।
सूत्र—
ॐ तेजोस्सि तेजो मयि धेहि । (परमात्मा हमें तेजस्विता प्रदान करे।)
तत्पश्चात् निम्नांकित मंत्रोच्चारण के साथ शिखा का सिंचन करें।
मंत्र—
ॐ असतो मा सद्गमय । तमसो मा ज्योतिग्मय । मृत्योर्माऽमृतं गमय।
(2) शिखा स्थापन— प्रतिनिधि अथवा उनके सहयोगी कलावा हाथ में लेकर सूत्र दुहरवायें।
सूत्र—
ॐ वर्चोस्सि वर्चो मयि धेहि । (परमात्मा हमें वर्चस्वी-शक्ति सम्पन्न बनाये।)
तत्पश्चात् गायत्री मंत्र बोलते हुए प्रतिनिधि अथवा उनके सहयोगी शिखा स्थान के बालों को बांध दें।
(3) शिखा पूजन—हाथ में अक्षत-पुष्प लेकर मन्त्रोच्चारण के शिखा स्थान का पूजन करें।
मंत्र— ॐ चिद्रूपिणि महामाये, दिव्यतेजः समन्विते । तिष्ठ देवि शिखामध्ये, तेजोवृद्धिं कुरुष्व मे ।।
यहां यज्ञ या दीपयज्ञ की प्रक्रिया जोड़ें।
(4) संकल्प एवं पूर्णाहुति— शिखा स्थापन संस्कार कराने वाले सभी लोगों के हाथ में अक्षत-पुष्प-जल देकर संकल्प दुहरावाकर पूर्णाहुति का क्रम सम्पन्न करें—
संकल्प— अद्य ........... गोत्रोत्पन्नः ............. नामाहं शिखा स्थापनसंस्कारसिद्ध्यर्थं देवानां तुष्ट्यर्थं देवसंस्कृतिः —अनुरूपं स्वचिन्तन-चरित्र-अभ्यासान् विनिर्मातुं उपासना-साधना-स्वाध्याय-सेवानां व्रतानां संकल्पं अहं करिष्ये।