Books - गीत माला भाग १०
Media: TEXT
Language: EN
Language: EN
बात कोरी न केवल करो
Listen online
View page note
Please go to your device settings and ensure that the Text-to-Speech engine is configured properly. Download the language data for Hindi or any other languages you prefer for the best experience.
बात कोरी न केवल करो
बात कोरी न केवल करो धर्म की-
धर्म मय ही बनाओ अभय आचरण।
धर्म अग्नि का है दान ऊष्मा करे-
धर्म जल का है ठण्डक सभी में भरे।
पर सदा अग्नि जलती स्वयं ही प्रथम-
और शीतल बनाती भी है स्वयं॥
धर्म इन्सान का शुद्ध परमार्थ है-
सब करें विश्व हित का महाव्रत वरण॥
सूर्य तपकर स्वयं ताप देता सदा-
प्राण इस विश्व को बाँटता सर्वदा।
शीत सहता हिमालय गलन भी बहुत-
अनवरत कर रहा नीर को तब निसृत॥
दीप बनकर चलेगा मनुज जब स्वयं-
कर सकेगा तभी विश्व का तम हरण॥
कुछ न होता सहज भाषणों से यहाँ-
चाहिए कर्म का आचरण भी यहाँ।
बात वह ही सदा अनुकरण में ढली-
कर्म की ज्योति में स्नेह बन जो ढली॥
तुम अतः गति वही निज पगों में भरो-
विश्व में चाहते जिस तरह अनुकरण॥
बात कोरी न केवल करो धर्म की-
धर्म मय ही बनाओ अभय आचरण।
धर्म अग्नि का है दान ऊष्मा करे-
धर्म जल का है ठण्डक सभी में भरे।
पर सदा अग्नि जलती स्वयं ही प्रथम-
और शीतल बनाती भी है स्वयं॥
धर्म इन्सान का शुद्ध परमार्थ है-
सब करें विश्व हित का महाव्रत वरण॥
सूर्य तपकर स्वयं ताप देता सदा-
प्राण इस विश्व को बाँटता सर्वदा।
शीत सहता हिमालय गलन भी बहुत-
अनवरत कर रहा नीर को तब निसृत॥
दीप बनकर चलेगा मनुज जब स्वयं-
कर सकेगा तभी विश्व का तम हरण॥
कुछ न होता सहज भाषणों से यहाँ-
चाहिए कर्म का आचरण भी यहाँ।
बात वह ही सदा अनुकरण में ढली-
कर्म की ज्योति में स्नेह बन जो ढली॥
तुम अतः गति वही निज पगों में भरो-
विश्व में चाहते जिस तरह अनुकरण॥