Books - विवाहोन्मादः समस्या और समाधान
Language: HINDI
अवसर न चूका जाय
Listen online
View page note
बड़प्पन प्राप्त करने की आकांक्षा जिनके भीतर सचमुच ही काम कर रही हो, उनके लिए आज जैसा सस्ता सुअवसर शायद ही फिर कभी मिल सके । स्वतंत्रता संग्राम में कष्ट सहकर लोग श्रेय प्राप्त करने के अधिकारी बने थे, आज सामाजिक क्रान्ति में अग्रणी बनने का कदम उठाने में ऐसा कोई जोखिम नहीं । इससे तो दुहरा लाभ है । अपना खर्च बचता है, रिश्तेदार को सन्तोष रहता है, वधू कृतज्ञ बनती है, बेकार के झंझटों से छुटकारा मिलता है, आत्मसंतोष मिलता है, विज्ञ समाज में सराहना होती है और साथ ही समय को बदलने वाले साहसी शूरवीरों में अपनी गणना होने लगती है । आज की स्थिति में प्रत्येक बुद्धिमान को इस प्रकार का सहज सुअवसर प्राप्त हो सकता है, इस अँधेरी में एक छोटा-सा दीपक भी श्रेय ले सकता है । कल जब बड़े विवेक का प्रचण्ड सूर्य चमकेगा और यह अंध-परम्पराएँ एक आश्चर्य भरी कौतूहल चर्चा का विषय मात्र बनकर रह जायेंगी तब दीपक जैसा साहस करने का किसी ने प्रयत्न किया भी तो उसकी न कोई महत्ता रहेगी, न उपयोगिता ।
उपयुक्त समय आज है उसे चूकना नहीं चाहिए । शब्द-वेधी बाण का निशाना मुहम्मद गौरी के दरबार में लगाने का मौका जब पृथ्वीराज को मिला तो कवि चन्द्र वरदाई ने ''मत चूके चौहान'' की सामयिक चेतावनी दी थी । पृथ्वीराज ने असवर को पहचाना और दुश्मन के ऊपर सीधा निशाना साध लिया । आज हर समझदार के लिए 'मत चूके चौहान' की सामयिक चुनौती दशों दिशाओं में प्रतिध्वनित हो रही है, जो चाहे निशाना साध सकता है और युगान्तर प्रस्तुत करने की भूमिका का 'हीरो' बन कर चमक सकता है । अगले दिनों तो इस मंच का जब पटाक्षेप हो जायेगा तब यदि कोई चेता तो इसमें उसकी कोई विशेषता न मानी जायेगी । हवा के झोंकों के साथ तो तिनके उड़ते ही फिरते हैं; प्रशंसा उनकी है जो बहते हुए प्रवाह को मोड़ने का साहस दिखा सकें ।
(विवाहोन्मादः समस्या और समाधान पृ सं ५.७)