
ज्योति कलश रथ यात्रा का गुजरात में भव्य शुभारंभ
शामलाजी, अरवल्ली। गुजरात
संवत् 2081 के प्रथम दिन, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा-9 अप्रैल 2024 से गुजरात में ज्योति कलश रथ यात्रा का शुभारंभ हो गया है। यात्रा का प्रारंभ अखिल विश्व गायत्री परिवार की प्रथम शक्तिपीठ शामलाजी से समारोहपूर्वक हुआ।
ज्योति कलश का प्रथम पूजन आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी एवं आदरणीया शेफाली जीजी ने किया। इस अवसर पर गुजरात जोन समन्वयक शान्तिकुञ्ज प्रतिनिधि श्री उदय किशोर मिश्रा, डॉ. विरल पटेल, दयानंद शिववंशी, ताराचंद मंचासीन थे। गुजरात प्रांत से जोन समन्वयक श्री अश्विनभाई जानी, कनुभाई पटेल, जयेशभाई बारोट, हिरेनभाई रावल, रमेशभाई जोशी, किरीटभाई सोनी आदि अनेक गणमान्यों ने प्रथम पूजन समारोह में भागीदारी की।
अरवल्ली जिला समन्वयक श्री हरेश कंसारा ने ज्योति कलश रथ यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। गायत्री शक्तिपीठ शामलाजी से प्रारंभ होकर यह यात्रा अरवल्ली जिले की प्रत्येक तहसील का भ्रमण करेगी। सन् 2026 तक पूरे गुजरात के हर गाँव तक पहुँचने के लक्ष्य के साथ यह विभिन्न जिलों में जाएगी।
यह यात्रा हर व्यक्ति तक गायत्री उपासना और जीवन साधना से मानव में देवत्व के उदय और धरती पर स्वर्ग के अवतरण का संदेश और युगऋषि द्वारा बताये सूत्र पहुँचाएगी।
आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी एवं आदरणीया शेफाली
जीजी ने किया प्रथम पूजन