
सर्वे भवन्तु सुखिनः” की भावना के साथ अम्बाजी मंदिर में हुए दर्शन — आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी का गुजरात प्रवास
देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने अपने दो दिवसीय गुजरात प्रवास के अंतर्गत बनासकांठा स्थित प्रसिद्ध अम्बाजी मंदिर में दर्शन कर विश्व कल्याण की प्रार्थना की।
अम्बाजी मंदिर 51 शक्तिपीठों में एक प्रमुख शक्तिपीठ है, जहाँ देवी की मूर्ति के स्थान पर पवित्र “श्री वीजा यंत्र” की उपासना होती है। यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, जहाँ लाखों जनमानस माँ अंबा के दर्शन हेतु नित्य पहुँचते हैं।
दर्शन उपरांत आदरणीय डॉ. पंड्या जी अखिल विश्व गायत्री परिवार के अम्बाजी शक्तिपीठ केंद्र पहुँचे। वहाँ आरती में सहभागी होकर उन्होंने सभी के सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की।
“सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः” — इस वैदिक भावना के साथ आदरणीय डॉ. पंड्या जी का यह प्रवास जनकल्याण की दिशा में एक भावनात्मक एवं आध्यात्मिक प्रेरणा बनकर सामने आया।