अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर गांवा में प्रखण्ड स्तरीय योग शिविर कार्यक्रम
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर गांवा में प्रखण्ड स्तरीय योग शिविर कार्यक्रम
शाखा इकाई प्रखण्ड गावां के कहुवाई में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर गांवा में प्रखण्ड स्तरीय योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन गायत्री परिवार गांवा के द्वारा किया गया।जिसकी शुरुआत थाना प्रभारी महेश चन्द्रा जी के दीप प्रज्वलन से हुआं। इसमें 500लोगो ने भाग लिया। सर्वप्रथम रैली के माध्यम से लोगों को योग के प्रति जागरूक किया गया। उसके बाद देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के योगाचार्य श्रीमती संगीता आर्या ने योग कराए। साथ ही जिला आंदोलन संयोजक अनिल कुमार ने योग के बारे में अपने गुरु का संदेश बताते हुए कहा कि योग जीवन जीने की कला है। योग का मतलब अपने व्यवहार को, अपने आचरण को ठीक करना है। नियमित योग करने से मानसिक संतुलन बना रहता है और रोगों से मुक्ति मिलती है। वहीं थाना प्रभारी श्री महेश चन्द्रा ने बताया कि बचपन से ही मैं योग करके अपने जीवन को, अपने शरीर को मजबूत बनाया। जिस कारण दरोगा के फिजिकल दौड़ में सफल हो कर दरोगा बना। साथ ही योग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।इस कार्य में अयोध्या यादव, सरयु पंडित, लखन विश्व कर्मा, प्रमोद पंडित, राजेन्द्र विश्वकर्मा विपिन यादव आदि का सहयोग सराहनीय रहा।