महाराष्ट्र, गोवा, बिहार, झारखण्ड के परिजनों कि ज्योति कलश रथ यात्रा कार्यशाला का आयोजन गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में आयोजित किया गया।
अखिल विश्व गायत्री परिवार सन 2026 में परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्म शताब्दी महोत्सव एवं दिव्य अखंड दीप का शताब्दी समारोह मनाने जा रहा है। गायत्री परिवार आगामी शताब्दी समारोह हेतु ज्योति कलश रथ यात्रा के माध्यम से जनजागरण का कार्य कर रहा है। इस हेतु महाराष्ट्र, गोवा, बिहार, झारखण्ड के परिजनों कि ज्योति कलश रथ यात्रा कार्यशाला का आयोजन गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में आयोजित किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी ने कहा कि सन 2026 में पूज्य गुरुदेव की साधना के सौ वर्ष पूरे होने के साथ- साथ परम वंदनीया माता जी का जन्म शताब्दी महोत्सव एवं दिव्य अखंड दीप का शताब्दी समारोह की त्रिवेणी संगम का योग गायत्री परिवार के लिए एक सुखद संयोग लेकर आने वाला है। ऐसा संयोग कई सदियों में एक बार आता है। जो सौभाग्य हमारे आपके जीवन में आया है उसके लिए हम कमर कसकर खड़े हों जाये। कार्यशाला के समापन के पश्चात् चारों प्रान्त से आये परिजनों ने भव्य ज्योति कलश यात्रा निकाली। प्रस्तुत है कुछ झलकियाँ।