लंदन में दो विशिष्ट विद्वानों से मुलाकात हुई
मैकुलम के साथ श्री सतीश शर्मा के साथ
पूज्य गुरूदेव के विचारों से प्रभावित हुए यू.के.-इंडिया बिजनेस काउन्सिल के प्रमुख
आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी ने अपने इंग्लैण्ड प्रवास के आरंभ में यू.के.-इंडिया बिजनेस काउन्सिल के प्रमुख एवं सीईओ श्री रिचर्ड मैकुलम के साथ भेंटवार्ता की। अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्वान श्री मैकुलम के साथ परम पूज्य गुरूदेव के विचारों तथा उनके आधार पर वैश्विक परिदृष्य में सकारात्मक परिवर्तन की योजनाओं पर चर्चा हुई। इन विचारों से श्री मैकुलम अत्यधिक प्रभावित हुए। वे शीघ्र शान्तिकुञ्ज आकर विश्वकल्याण के इस अभियान को विस्तार से समझने के लिए उत्साहित हैं।
विद्वान लेखक श्री सतीश शर्मा से भेंट हुई
तीन सप्ताह के यूएसए, यूरोप और यू.के. के प्रवास के अंतिम दिन आदरणीय डॉ. चिन्मय जी ने लंदन में प्रसिद्ध स्कॉलर और लेखक श्री सतीश शर्मा से भेंट की। उन्हें युगव्यास, 3400 से भी अधिक पुस्तकों के लेखक परम पूज्य गुरूदेव
पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी का साहित्य भेंट किया।