भिंड गोहद (मध्य प्रदेश) में 251 कुण्डीय विराट गायत्री महायज्ञ के दीप महायज्ञ से युग परिवर्तन की ज्योति प्रज्ज्वलित
12 जनवरी 2025 राष्ट्रीय युवा दिवस।
अप्प दीपो भव - आप अपने दीपक स्वयं बनो।
गोहद की पावन धरा पर दीप यज्ञ से हुई युग परिवर्तन की ज्योति प्रज्ज्वलित। अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी अपने तीन दिवसीय प्रवास के अगले चरण में आज गोहद, भिंड में आयोजित 251 कुण्डीय विराट गायत्री महायज्ञ के दीप महायज्ञ के शुभ अवसर पर पहुंचे।
इस विशेष अवसर पर अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने कहा, “आप अपने जीवन की सारी परेशानियाँ यहाँ गुरुदेव को समर्पित कर जाएँ और जब लौटें तो दूसरों की समस्याओं का समाधान करें।” उन्होंने यज्ञ के गूढ़ आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “ मनुष्य यदि अच्छा सोचे और अच्छा करे, तो उसे प्रगति करने से कोई रोक नहीं सकता।”
भिंड, ग्वालियर से आए हजारों परिजनों को पूज्य गुरुदेव के विचारों को स्मरण कराते हुए आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने आगे कहा, “जब हम सच्चे हृदय से पुकारेंगे तो गायत्री माता का हमारी पुकार अवश्य सुनेंगी।” इसके साथ ही उन्होंने साधकों को प्रेरित करते हुए कहा, “ अप्प दीपो भव - आप अपने दीपक स्वयं बनो। आज का समय राष्ट्र के जागरण, स्वयं के जागरण, और जन जागरण का है।” यह युग परिवर्तन का वह क्षण है, जब हमें अपनी जिम्मेदारियों को पहचान कर समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभानी होंगी।
महायज्ञ के इस अवसर ने राष्ट्र जागरण और युग निर्माण की दिशा में एक नई ऊर्जा का संचार किया, जिससे साधकों को अपनी आंतरिक शक्तियों का अनुभव हुआ।