विदर्भ क्षेत्र में विश्व स्तनपान सप्ताह में हुए अनेक कार्यक्रम
आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी अभियान को बल मिला
नागपुर। महाराष्ट्र
1 अगस्त से 7 अगस्त की तिथियों में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। विदर्भ क्षेत्र में गायत्री परिवार ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए पूरे उपजोन में कई कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में बाल विकास प्रकल्प अधिकारी, सुपरवाइजर्स, पुलिस पाटिल, आरोग्य अधिकारी, आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता तथा स्तनपान कराने वाली माताएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। गायत्री परिवार नागपुर की सुश्री सुषमा अग्रवाल ने बताया कि सभी कार्यक्रमों में गायत्री परिवार के शिशु निर्माण के स्वस्थ एवं समग्र विकास के लिए चलाए जा रहे अभियान ‘आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी’ की जानकारी दी गई। इसके अंतर्गत शिशु के विकास का विज्ञान बताया गया एवं माता एवं शिशु के समग्र स्वास्थ्य के लिए बहुमूल्य प्रेरणाएँ दी गई ।
सभी कार्यक्रमों में गर्भवती बहिनों को श्रेष्ठ, संस्कारवान संतान की प्राप्ति के लिए किए जाने वाले अभ्यासों का प्रशिक्षण भी दिया गया।
नागपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्यक्रम हुए। ग्राम हिंगना के राजीव नगर, वानाडोंगरी, जामठा, महालगाँव, काल मेघनगर, वीरगाँव में कार्यक्रम हुए। भंडारा जिले के ग्राम रोहणा में आँगनवाड़ी में स्तनपान पर कार्यक्रम हुआ। गोंदिया शहर के कई स्कूल, आँगनवाड़ी और कॉलोनियों में कार्यक्रम किए गए। सावरगाँव में कैप्टन लक्ष्मी सहगल आँगनवाड़ी और सुचिता कृपलानी आँगनवाड़ी में भी स्तनपान पर कार्यक्रम सम्पन्न कराए गए।