
देव संस्कृति विश्वविद्यालय में 10 दिवसीय स्वास्थ्य संवर्धन शिविर का आयोजन, प्रतिभागियों को आध्यात्मिक ऊर्जा से जोड़ा
देव संस्कृति विश्वविद्यालय, गायत्री कुंज, हरिद्वार के तत्वाधान में पूरक एवं वैकल्पिक चिकित्सा विभाग द्वारा 20 से 29 मार्च 2025 तक “10 दिवसीय स्वास्थ्य संवर्धन एवं प्रशिक्षण शिविर” का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न प्रांतों से आए करीब 30 प्रतिभागियों ने अति उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वास्थ्य संवर्धन के अद्भुत अनुभव प्राप्त किए।
शिविर के समापन समारोह में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने प्रतिभागियों को स्वास्थ्य संरक्षण एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य के अमूल्य मंत्र प्रदान किए, जिससे सभी के भीतर नवीन ऊर्जा और प्राण प्रवाह का संचार हुआ।
इस शिविर का प्रभाव प्रतिभागियों पर गहरा रहा। जो लोग गायत्री परिवार से पहले जुड़े नहीं थे, वे भी इस आध्यात्मिक एवं सुरम्य वातावरण से अभिभूत हो गए। कई लोगों ने दीक्षा लेने की प्रेरणा प्राप्त की, तो कई अन्य ने अखंड ज्योति पत्रिका की सदस्यता ग्रहण की।
इस प्रकार, यह 10 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर केवल शारीरिक स्वास्थ्य संवर्धन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि प्रतिभागियों को आध्यात्मिक ऊर्जा से अनुप्राणित कर एक नए जीवनदर्शन की ओर अग्रसर करने में भी सफल रहा।