राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नोएडा सेक्टर ज़ू-2 में 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज सेक्टर ज़ू-2 के ए-ब्लॉक के पार्क में 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य और दिव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया, जिसमें तीन पाली में यज्ञ विधि सम्पन्न हुई। इस आध्यात्मिक आयोजन ने उपस्थित जनसमूह के हृदय को झकझोरने और उन्हें प्रेरित करने में अत्यधिक सफलता प्राप्त की।
विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि यज्ञ में भागीदारी करने वाले लगभग 90% प्रतिभागी नए साधक थे, जिनका इस दिव्य कार्यक्रम से जुड़ाव एक अनूठा अनुभव बन गया। पहली बार यज्ञ में आये उनमे से 5 लोंगो ने अलग-अलग सेक्टर में फ़रवरी महीने में ५ कुंडीय यज्ञ कराने का संकल्प लिया।
दिया टीम द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित एक प्रेरणादायक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। इस नाटिका ने राष्ट्रहित में पर्यावरण और राष्ट्र निर्माण के प्रति युवाओं की सहभागिता के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में आदरणीय श्रीबालरूप भाईसाहब के प्रेरणादायक उद्बोधन ने उपस्थित साधकों को आत्मोन्नति और समाज निर्माण के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन आरती दीदी ने कुशलता से किया। यज्ञ की विधि का संचालन आदरणीय एम.के. शर्मा जी भाईसाहब, अंजुला दीदी, खुशी शर्मा और प्रखर शर्मा ने अत्यंत श्रद्धा और समर्पण के साथ सम्पन्न किया।