
डॉ. चिन्मय पंड्या ने लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला से की सौजन्य भेंट, सांसदों तक ‘युग निर्माण सत्संकल्प’ पहुंचाने का किया आग्रह
नई दिल्ली, अप्रैल 2025 — अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति, आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या ने हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष माननीय श्री ओम बिरला से नई दिल्ली में सौजन्य भेंट की। इस आत्मीय मुलाकात के दौरान अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पूज्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित ‘युग निर्माण सत्संकल्प’ से उन्हें अवगत कराया और आग्रह किया कि इस प्रेरणास्पद संदेश को देश के सभी माननीय सांसदों तक पहुँचाने का आग्रह किया। साथ ही डॉ पंड्या ने उन्हें पूज्य गुरुदेव द्वारा लिखित ‘नवयुग का संविधान’ पुस्तक उन्हें उपहार स्वरूप भेंट की गई।
‘युग निर्माण सत्संकल्प’ एक आध्यात्मिक घोषणापत्र है, जो व्यक्ति, परिवार और समाज के नैतिक उत्थान हेतु जीवन के आदर्श मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देता है।यह नवयुग का आध्यात्मिक संविधान है जिससे यह राष्ट्र के नीति-निर्माताओं और जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकता है।
भेंट के दौरान डॉ. पंड्या ने लोकसभा अध्यक्ष को अगस्त 2025 में देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं Future of Life Institute (USA) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे AI एवं अध्यात्म विषयक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए भी आमंत्रित किया। जो AI और आध्यात्मिक चेतना के समन्वय की दिशा में एक अभिनव पहल सिद्ध होगा।
इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी ने प्रस्तुत विचारों एवं सत्संकल्प की भावना की सराहना की एवं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं और भारतीय संस्कृति के वैश्विक प्रसार में गायत्री परिवार के योगदान की सराहना की।
यह भेंट भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिक मूल्यों और राष्ट्र निर्माण के आदर्शों को राष्ट्रीय मंच पर प्रतिष्ठित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास सिद्ध हुई है, जो भविष्य में नीति और संस्कृति के समन्वय की दिशा को और अधिक सशक्त करेगी।