राष्ट्र को समर्थ एवं शक्तिशाली बनाने हेतु
31 मई 2020 को
पूरे विश्व में 10,00,000 घरों में एक दिन, एक साथ
गृहे गृहे गायत्री यज्ञ उपासना - 2020
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस अभियान को सफल एवं सार्थक बनाने हेतु शान्तिकुन्ज से कुछ व्यवस्थायें बनाई जा रही हैं जिससे इस अभियान को एकरूपता से पूर्ण किया जा सके। इनके बारे में बिन्दुवार सूचनायें नीचे दी जा रही हैं -
इस वर्ष वर्तमान परिस्थितियों के चलते घर-घर जा सकना संभव नहीं हो पा रहा है अत: संचार की विविध तकनीकों के माध्यम का सहारा हमें लेना होगा
प्रयाज में सभी कार्यकर्ताओं से मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर प्रशिक्षण की व्यवस्था करनी होगी। पुराने परिजनों, पिछले वर्ष जिन घरों में यज्ञ हुआ था उनसे अभी से फोन पर बात कर कार्यक्रम निर्धारण करना होगा
प्रशिक्षण हेतु यज्ञ का संपूर्ण कर्मकाण्ड, मंत्र सीखने हेतु वीडियो, संक्षिप्त कर्मकाण्ड, यज्ञ की पूर्व तैयारी, विविध ब्रोशर, पुस्तक का पीडीएफ प्रारूप आदि निम्रलिखित लिंक का उपयोग करके आप सहज ही पा सकते हैं -
C) पंजीयन
लक्ष्य- (1) सम्पूर्ण विश्व मे एक साथ- एक समय 10,00,000 घरों में यज्ञ - उपासना
(2) 2020 से 2026 तक एक करोड़ घरों में गायत्री यज्ञ -उपासना का विस्तार
उद्देश्य-
(1) घर-घर गायत्री महाविद्या का तत्वदर्शन पहुँचाना, देव स्थापना एवं नियमित उपासना के माध्यम से देव परिवार निर्माण।
(2) घर-घर पारिवारिक ज्ञान मंदिरों (साहित्य) की स्थापना
(3) यज्ञ द्वारा शुद्धि
(4) संस्कारों की प्रेरणा देना और संपन्न कराने की व्यवस्था करना
घर-घर में हम यज्ञ रचायें आओ भारत सबल बनायें।
Video of Yagya Karmakand
- मोबाइल पंडित - अपने एंडरॉयड मोबाइल फोन पर यज्ञ कर्मकाण्ड डाउनलोड कर उसके सहयोग से यज्ञ संपन्न करा सकतें है। इसी प्रकार यज्ञ कर्मकाण्ड के मंत्रों का प्रशिक्षण वीडियों भी डाउनलोड कर अभियास किया जा सकता है |
- प्रैक्टिकल वीडियो - गृहे गृहे गायत्री यज्ञ अभियान स्वयं कैसे करें ? जानिए पूरी विधि
- | Gayatri Pariwar | Shantikunj Haridwar
<
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
2) यज्ञ कर्मकांड प्रशिक्षण - Yagya Karmakand Tranning
Shri Pt. Chandra Bhushan Mishra @ Gayatri Pariwar Shantikunj Haridwar