इन दिनों कोरोनावायरस (COVID-19)ने पूरे विश्व में महामारी का रूप ले लिया है| प्रशासन द्वारा इससे बचाव के लिए हर तरह से प्रयास किए जा रहे हैं ।हम सबकी जिम्मेदारी है कि व्यक्तिगत एवं सामाजिक जिम्मे अपने बचाव के लिए बताए जा रहे नियमों का कठोरता से पालन करें।
शांतिकुंज ने भी इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए यहाँ चलने वाले समस्त शिविर एवं विशेष सत्रों को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया है।
साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी किए गए सार्वजनिक स्वास्थ्य निर्देशानुसार - शांतिकुंज को ३१ मार्च तक सभी आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया है ।
मुनस्यारी के शिविर भी स्थगित :
मुनस्यारी में चलने वाले शिविर भी १ मई 2020 तक के लिए निरस्त कर दिए गए हैं। जिन्होंने इससे पूर्व के शिविरों के लिए यात्रा ख़र्च शान्तिकुड्ज में जमा कराया है, वह जमा रहेगा। अगली किसी तिथि में उन्हें शिविर करने का अवसर दिया जाएगा।
क्षेत्रीय कार्यक्रम:
क्षेत्रीय कार्यक्रमों की श्रृंखला को भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। विभिन्न शाखा-संगठनों से भी अनुरोध किया जाता है कि जब तक कोरोना वायरस की महामारी का खतरा है, बड़े स्तर पर कार्यक्रम, शिविर, सम्मेलन, संगोष्ठियाँ आयोजित न करें।
Corona related video Messages:More Videos
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से वीडियो क्रॉंफ्रेंसिंग के जरिये श्रद्धेय डॉ० प्रणव पण्ड्या जी की कोरोना महामारी सम्बंधित संवाद
#कोरोना (#Coronavirus ) से बचने कारगर उपाय :- अध्यात्मिक प्रयोग कैसे करें जानें Dr. Chinmay Pandya
#कोरोना :-वर्तमान संकट और उसके बाद एक नए युग का सूत्रपात कैसे होगा :-युगऋषि पं0 श्रीराम शर्मा आचार्य
#कोरोना (#Coronavirus ) से बचने के लिर हम क्या करें ? #Jeevan_Mantra:-Shraddhey Dr. Pranav Pandya Ji
#CoronaVirus : वायरस के खतरे से बचने लिए क्या करें | कोरोना से बचने के लिए अध्यात्मिक प्रयोग
यज्ञोपचार पद्धति | Yagya Upchar Paddhti | Shraddheya Dr. Pranav Pandya, Shantikunj Haridwar
#कोरोना (#Coronavirus ) से बचने कारगर उपाय :- यज्ञ, आयुर्वेद एवं अध्यात्मिक प्रयोग