अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ:: वार्षिक कार्य कैलेंडर 2024
माह - जनवरी
01 जनवरी - नव वर्ष संकल्प दिवस
(संदर्भ-अंतर्राष्ट्रीय नववर्ष)
* नव वर्ष में सबके शुभ-मंगल की कामना से पूरे देश में एक साथ
‘गृहे-गृहे गायत्री दीप यज्ञों’ का आयोजन
* नव वर्ष की कार्ययोजना की प्रस्तुति एवं पूर्ति हेतु संगोष्ठी
12 जनवरी- युवा चेतना दिवस
(संदर्भ-राष्ट्रीय युवा दिवस -युवा प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानन्द की जयंती)
* युवा क्रांति मशाल यात्रा आयोजन
* जिला स्तर पर एक दिवसीय युग सृजेता शिविर आयोजन- विषय :‘स्वामी विवेकानंद और वर्तमान युवा वर्ग’ एवं प्रवासी
युवा संकल्प
* विद्यालय / महाविद्यालयीन स्तर पर युवा चेतना संगोष्ठी आयोजन/युवा वीडियो प्रदर्शन
* युवा मंडलों / Diya Group का गठन
13 जनवरी-लोहड़ी (पंजाब/हिमाचल) एवं
14 जनवरी–मकरसंक्रांति/ पोंगल
* सायंकाल-नदी तट पर दीपयज्ञ
23 जनवरी -युवा गौरव दिवस
(संदर्भ-नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती)
* रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन/ पंजीयन/अंगदान संकल्प
* नेत्रदान / रक्तदान हेतु प्रेरणा/ मार्गदर्शन/ पंजीयन
* स्वाधीनता का अमृत काल - सभा एवं संकल्प-‘‘राष्ट्र गौरव नेताजी’’
26 जनवरी –गणतंत्र दिवस
* प्रभात फे री (राष्ट्र प्रेम/ प्रेरणाप्रद गीतों का गायन)
* संविधान संगोष्ठी - ‘हमारे संवैधानिक कर्तव्य’
* सायंकाल-राष्ट्रनिष्ठा बढ़ाने हेतु दीपयज्ञ एवं नवयुग का संविधान हमारा सत्संकल्प पर उद्बोधन
माह - फरवरी
14 फरवरी-वसन्त पंचमी महापर्व ‘‘बोध दिवस’’
*वसंत पंचमी - ‘‘बोध दिवस’’ आयोजन
(संदर्भ-वसंत पर्व-प.पू. गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य का आध्यात्मिक जन्म दिवस)
* प्रात: विद्यारंभ संस्कार /ज्ञान दीक्षा समारोह / शक्तिपीठों पर यज्ञीय अनुष्ठान
* सामूहिक सवा लाख गायत्री जप अनुष्ठान का शुभारंभ
* देव संस्कृति सभा/देव संस्कृति संध्या / पारिवारिक युवा सम्मेलन
सायंकाल - युग निर्माण योजना पर केन्द्रित दीपयज्ञ/मशाल यात्रा-स्थापना
28 फरवरी- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
* वैज्ञानिक अध्यात्मवाद कार्यशाला/प्रबुद्ध वर्ग गोष्ठी
* बाल संस्कार विद्यार्थियों हेतु विज्ञान केन्द्र भ्रमण
* ‘प्राचीन भारत में विज्ञान’ विषय पर विद्यालयों में संगोष्ठी
माह-मार्च
8 मार्च - महाशिवरात्रि- ‘दुष्प्रवृत्ति उन्मूलन दिवस’
* राष्ट्र शान्ति हेतु शिवालयों में महामृत्युंजय मंत्र का जाप।
* नशा विरोधी पत्रक/ साहित्य वितरण
* सायंकाल-व्यसनमुक्ति दीपयज्ञ एवं नशामुक्ति संकल्प
08 मार्च- नारी सशक्तिकरण दिवस
(संदर्भ-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस)
* महिला सम्मेलन‘‘नारी सशक्तिकरण वर्ष’’
22 मार्च- विश्व जल दिवस
* जल संरक्षण पर परिचर्चा / कार्यशाला- ‘‘जल है तो कल है’’
* ‘ऐसे बचायें जल’ -जल संरक्षण पत्रक का वितरण- ‘‘वर्षा जल का संरक्षण कैसे करें’’ ?
* स्थानीय जल स्रोतों की स्वच्छता / संरक्षण हेतु श्रमदान
24 मार्चहोलिका दहन पर्व- ‘अश्लीलता दहन दिवस’
* आदर्श होली आयोजन- ब्लॉक/ तहसील/ नगर स्तर पर क्षेत्रवार अधिकतम स्थानों पर
* होलिका दहन के दिन टोली बनाकर अश्लीलता पोस्टर को हटाया जाये
* सार्वजनिक स्थलों पर अश्लीलता चित्र व साहित्य का दहन
* सामूहिक सवा लाख गायत्री जप अनुष्ठान की पूर्णाहुति ""-(40वॉँ दिन)
28 मार्च- छत्रपति शिवाजी जयंती
* शिक्षण संस्थानों में सभायें करके लघु नाटिका / विचार क्रांति संगोष्ठी
माह-अप्रैल
01 से 07 अप्रैल-स्वास्थ्य संवर्धन सप्ताह
(संदर्भ-विश्व स्वास्थ्य दिवस- 7 अप्रैल)
* स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन / प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजन
* स्वस्थ रहने के सरल उपाय/ आदर्श दिनचर्या पत्रकों का वितरण
* विद्यालयों/ महाविद्यालयों में स्वस्थ रहने की कला का प्रशिक्षण
09अप्रैल- विक्रम संवत्सरारंभ
चैत्र नवरात्र/ हिन्दू नव वर्ष/ गुडी पाडवा (महाराष्ट्र)/ चेट्री चंड/ उगादी(आंध्रप्रदेश/ कर्नाटक)
* युवा मण्डलों/ प्रज्ञा मण्डलों/ महिला मण्डलों में सामूहिक साधना( लघु अनुष्ठान शुभारंभ)
* नव-वर्ष स्वागत-पुष्प/ सत्साहित्य भेंट/ ईमेल-एस. एम. एस. द्वारा बधाई संदेश
* गायत्री महामंत्र लेखन अभियान
21-23 अप्रैल-त्रिदिवसीय विद्यार्थी संस्कार शिविर तथा कन्या/किशोर कौशल शिविर (माध्यमिक स्तर)/ पृथ्वी दिवस
* आवासीय शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों में संस्कारों का बीजारोपण
* जीवन जीने की कला, दिनचर्या, स्वास्थ्य आदि पर समुचित मार्गदर्शन
माह-मई
10 मई-परशुराम जयंती-’ कुरीति उन्मूलन दिवस’
* विचार क्रान्ति रैली/ सद्वाक्य रैली
* घर-घर विचारक्रान्ति मशाल एवं सत्संकल्प स्थापना
* वनौषधि रोपण/ नर्सरी स्थापना की तैयारी
* वाद-विवाद/ निबंध प्रतियोगिता
* संकल्प दीपयज्ञ (कुरीति उन्मूलन के)
14मई-गंगा सप्तमी - ‘भागीरथी जलाभिषेक दिवस’
* समस्त गंगा स्वच्छता सेवा / जलस्रोत स्वच्छता / सायंकाल को गंगा तट पर सांस्कृतिक संध्या
* वर्षा जल संरक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
* समस्त जलस्रोतों पर स्वच्छता, श्रमदान, जन जागरण रैली
* क्षेत्र की सभी संस्थाओं के साथ सहकार लेकर कार्यक्रम करना
19 मई-वट सावित्री- स्मृति वन उपवनों में तरू सिंचन एवं तरू मिलन कार्यक्रम 6 / 6 / 24
19 से 21 मई-त्रिदिवसीय विद्यार्थी संस्कार व कन्या/किशोर कौशल शिविर (हा. सेकेन्ड्री बालक वर्ग)
* पावर प्वांइट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जीवन जीने की कला, दिनचर्या, स्वास्थ्य आदि पर समुचित मार्गदर्शन
23 मई-वैशाख पूर्णिमा :: बुद्ध पूर्णिमा :: ‘गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ-उपासना आयोजन’
* मातृशक्ति श्रद्धांजली कार्यक्रम में 24 लाख नये घरों में संपर्क एवं गायत्री यज्ञ उपासना कार्यक्रम
31मई -अंतर्राष्ट्रीय तंबाखू निषेध दिवस
* नशा विरोधी रैली का आयोजन/ पत्रक का वितरण, ज्ञापन, नशामुक्ति संकल्प
* नुक्कड़ नाटक/ फि ल्म/ दीपयज्ञ-अधिकाधिक स्थानों पर
माह-जून
05 जून -विश्व पर्यावरण दिवस
* वृक्ष गंगा रैली का आयोजन एवं तरुपुत्र/ तरुमित्र रोपण संकल्प, माता भगवती की बाड़ी एवं शक्तिरोपणी - पौधशाला (नर्सरी) तैयार करना
* पॉलिथिन पर प्रतिबंध हेतु ज्ञापन अथवा उसके उचित निपटान हेतु जन-जागरण
* पर्यावरण संरक्षण/ पॉलीथिन मुक्त राष्ट्र पर परिचर्चा/संगोष्ठी/सभायें
* जल/ वायु/ ध्वनि प्रदूषण पर चेतावनी पत्रक का प्रकाशन-वितरण
09 जून-महाराणा प्रताप जयंती : शौर्य दिवस
* युवा शक्ति को राष्ट्र के प्राचीन शौर्य के इतिहास से परिचित कराने हेतु शौर्य यात्रा आयोजन
09 से 11 जून-त्रिदिवसीय युवा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर
* पीपीटी के माध्यम से जीवन जीने की कला, दिनचर्या,स्वास्थ्य,सप्त क्रांति आदि पर समुचित मार्गदर्शन
* मण्डलों की समीक्षा-संगोष्ठी
16जून-गायत्री जयंती-गंगा दशहरा पर्व-सद्ज्ञान अवतरण दिवस
* प्रात: शक्तिपीठों पर यज्ञीय अनुष्ठान व संस्कार, नि. गं. ज. अभियान के अंतर्गत जल स्वच्छता संकल्प
* देवस्थापना एवं वेदस्थापना / स्वाध्याय मण्डलों की स्थापना
* सायंकाल-दीपयज्ञ, परम पूज्य गुरुदेव के जीवन वृत्त पर फिल्म प्रदर्शन
21 जून -‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’
* योग शिविर एवं व्यसन मुक्ति सप्ताह
* विद्यालयों / महाविद्यालयों, गाँवों-नगरों में योग शिविरों का आयोजन करना
26 जून -‘विश्व नशा निरोधक दिवस‘
* नशा विरोधी रैली का आयोजन/ पत्रक वितरण
* स्कूल / कॉलेज में नुक्कड़ नाटक का आयोजन, व्यसन मुक्ति की फिल्म, प्रदर्शनी व पीपीटी दिखाना
* क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारी को नशा निषेध एवं धूम्रपान निषेध कानून कठोरता से लागू कराने हेतु ज्ञापन
* ब्लॉक/ तहसील स्तर पर नशामुक्ति दीपयज्ञ
माह - जुलाई
* प्रथम सप्ताह - बालसंस्कार शाला प्रशिक्षण एवं शुभारंभ
* एक दिवसीय विद्यार्थी व्यक्तित्व परिष्कार प्रशिक्षण शिविर
11 जुलाई -‘विश्व जनसंख्या दिवस’
* जनसंख्यानियंत्रण हेतु जन जागरण सभा- ज्ञापन, रैली- ज्ञापन
21 जुलाई -गुरु पूर्णिमा महोत्सव- वृक्षारोपण माह शुभारंभ
(आषाढ़ पूर्णिमा से श्रावण पूर्णिमा तक)
* वृक्ष गंगा रैली/ गाँवों में पंचवटी स्थापना / पंचपल्लव रोपण
* श्रीराम स्मृति उपवन/ आदर्श ग्राम में वृक्षारोपण
* तुलसी वितरण/ तरुपुत्र/ तरुमित्र रोपण महायज्ञ आयोजन
* माता भगवती की बाड़ी/श्रद्धा रोपणी स्थापना
* विद्यारंभ/ ज्ञानदीक्षा समारोह
* संस्कृति मण्डलों की स्थापना
21 जुलाई से19 अगस्त-चान्द्रायण कल्प साधना मास
(आषाढ़ पूर्णिमा से श्रावण पूर्णिमा तक)
* सामूहिक चान्द्रायण साधना
* साधना से उत्पन्न शक्ति का रचनात्मक नियोजन
माह-अगस्त
15 अगस्त-‘राष्ट्र जागरण दिवस’
(संदर्भ-स्वतंत्रता दिवस भारत का अमृतकाल)
* प्रभात फे री- देश भक्ति गीतों का आयोजन
* सायंकाल-परिचर्चा/ दीपयज्ञ का आयोजन
* राष्ट्रभक्ति गीत प्रतियोगिता- अमृत काल के कार्यक्रम- सांय कालीन सभा :- स्वतंत्रता अभियान और श्रीराम मत्त जी
19अगस्त -रक्षा बंधन - नारी महिमा पर्व
* सामूहिक चान्द्रायण कल्प साधना पूर्णाहुति
* बहिनों द्वारा नशा मुक्ति अपील पत्रक का वितरण
* बहिनों द्वारा उपहार के रूप में नशा त्यागने का संकल्प कराना
* श्रावणी पर्व आयोजन एवं वृक्षारोपण मास समापन
26अगस्त -जन्माष्टमी पर्व-गौ संर्वधन सप्ताह
* गौ आधारित अर्थव्यवस्था/ जैविक कृषि पर प्रदर्शनी/कार्यशाला
* गौ संवर्धन/ साहित्य वितरण/ दीवार लेखन
गणेश पर्व की पूर्व तैयारी के क्रम में -
* मूर्तिकारों से अनुरोध पत्रक ‘केवल प्राकृतिक रंग उपयोग करें’ का प्रकाशन वितरण एवं प्लास्टर
ऑफ पेरिस के स्थान पर पर मिट्टी की पर्यावरण मित्र मूर्तियों की स्थापना
माह - सितंबर
05 सितंबर-शिक्षक सम्मान पर्व
(संदर्भ-भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन् का जन्म दिवस)
* शक्तिपीठों में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सहयोगी शिक्षकों का सम्मानसमारोह
* शिक्षक गरिमा शिविरों का आयोजन ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर
* नई शिक्षा नीति पर संगोष्ठी
07 सितंबर से 17 सितंबर-गणेश चतुर्थी एवं गणेश विसर्जन (अनन्त चतुर्दशी) पर्व
* स्वच्छ नदी/ जलाशयों में मूर्ति विसर्जन न करने की अपील पत्रक/ समितियों की गोष्ठी का आयोजन
* निर्मल गंगा गणेश विसर्जन कुण्डों का निर्माण
* गणेश पंडालों में दीपयज्ञ/ जलस्रोत शुद्धि फि ल्म प्रदर्शन/पत्रक वितरण/प्रज्ञागीत-मंत्र प्रसारण
* बुद्धि बढ़ाने के वैज्ञानिक उपाय-पर विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में मार्गदर्शन
* छात्रावासों में दीपयज्ञ (निष्ठापूर्वक पढ़ाई हेतु संकल्प)
17 सितंबर से 02 अक्टूबर-श्राद्ध पक्ष -पितृ सम्मानपर्व
* कुप्रथाओं के विरुद्ध शंखनाद रैली
* श्राद्ध पक्ष/ मृतक भोज पर पत्रक का प्रकाशन/ वितरण
* ऋषि परंपरा/ भारतीय संस्कृति पर प्रदर्शनी
* शक्तिपीठ/ प्रज्ञापीठों पर श्राद्ध तर्पण आयोजन
* पितृ-तरु वितरण-रोपण
माह- अक्टूबर
01 अक्टूबर -मातृ-पितृ सम्मानपर्व
(संदर्भ - अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस)
* अग्रज सम्मानसमारोह
* वृद्धाश्रम में सेवा कार्य
02 से 08 अक्टूबर-ग्राम तीर्थ यात्रा सप्ताह एवं व्यसनमुक्ति कार्यक्रम
(संदर्भ-गांधी/ शास्त्री जयंती)
* एक मण्डल एक गाँव ‘‘ग्राम तीर्थ सायकिल यात्रा ’’ आयोजन
* प्रभात फे री के माध्यम से जन जागरण, ग्राम स्तर पर नशामुक्ति रैली-विद्यालयों में संगोष्ठी
* ग्रामतीर्थ (आदर्श ग्राम) प्रशिक्षण
* ग्रामीण युवा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविरों का जिला स्तरीय आयोजन
03अक्टूबर-आश्विन् नवरात्र-शक्ति अर्जन / अर्चन पर्व
* सघन मंत्र लेखन अभियान
* प्रज्ञा मण्डल/ महिला मण्डल में सामूहिक साधना
* बलि प्रथा के कुप्रभाव पर जीव दया पत्रक का प्रकाशन वितरण
* दुर्गा पूजा पण्डालों में सद्वाक्य बैनर का प्रदर्शन / प्रज्ञागीत प्रसारण
दुर्गा पूजा पर्व की पूर्व तैयारी-
* मूर्तिकारों से अनुरोध पत्रक ‘‘केवल प्राकृतिक रंग उपयोग करें ’’ का प्रकाशन, वितरण एवं प्लास्टर ऑफ पेरिस के स्थान पर मिट्टी की पर्यावरण मित्र मूर्तियों की स्थापना करें।
17अक्टूबर-शरद पूर्णिमा पर्व/ वाल्मीकि जयंती
* आध्यात्मिक कवि सम्मेलनका आयोजन
* विद्यालय/ महाविद्यालयों में पटाखों के दुष्प्रभाव संबंधी पत्रक वितरण
माह - नवंबर
01नवंबर-दीपमालिका पर्व
* ग्रीटिंग कार्ड के स्थान पर युग साहित्य/ सद्वाक्य उपहार
* प्रदूषण रहित दीपावली का संदेश पत्रकों और कार्यक्रमों द्वारा
12 से 14 नवंबर -पुस्तक मेले का आयोजन
14 नवंबर -बाल प्रतिभा/ ‘संस्कार संर्वधन दिवस’
(संदर्भ- बाल दिवस)
* लोक रंजन से लोक मंगल, समाजोन्मुखी उद्देश्यपरक प्रतियोगिताओं का आयोजन
* शालाओं में बाल प्रतिभा संवर्धन कार्यक्रम
* बाल संस्कार शालाओं का सम्मेलन
15 से 30 नवंबर-पाठक बढ़ाओ अभियान
* अखण्ड ज्योति/ युग निर्माण/ प्रज्ञा अभियान आदि पत्र-पत्रिकाओं के नये पाठक बनाना एवं नये परिजनों से संपर्क
* तहसील स्तर पर सुविधानुसार पाठक सम्मेलन
माह - दिसंबर
03 दिसंबर -राष्ट्रीय ऊ र्जा बचत दिवस
* ऊ र्जा संरक्षण/ वैकल्पिक ऊ र्जा स्रोतों पर परिचर्चा/ कार्यशाला (विद्यालयों / महाविद्यालयों में)
* इक्कीसवीं सदी का वाहन - साईकिल - रैली आयोजन
15दिसंबर -अखण्ड ज्योति पाठक सम्मेलन
* जिला स्तर पर पाठक सम्मेलन/ अखण्ड ज्योति क्विज आयोजन
23 दिसंबर -‘ग्रामोत्थान दिवस’
(संदर्भ-राष्ट्रीय किसान दिवस)
* गौ आधारित कृषि प्रदर्शनी/ संगोष्ठी, गौ-ग्राम यात्रा का आयोजन एवं ग्राम परिव्रज्या
* केंचुआ खाद (वर्मी कम्पोस्ट) पर कार्यशाला
* प्राकृतिक खेती का संकल्प
* आदर्श ग्राम में व्यापक समीक्षा आयोजन
22 दिसंबर -कार्यकर्ता सम्मेलन
* वार्षिक कार्ययोजना की समीक्षा। अगली कार्ययोजना पर विचार विमर्श।
* पत्रिकाओं की सांख्या बढ़ाने हेतु व्यावहारिक कार्ययोजना।
28-29 दिसंबर -स्वावलंबन मेला
सामूहिक वार्षिक कार्यक्रम वर्ष 2024 |
- - - - - - - - - - - - - - - -
12 जनवरी - युवा दिवस-स्वामी विवेकानंद जयंती
14 फर.से 25 मार्च - सामूहिक साधना : सामूहिक सवा लाख गायत्री मंत्र जप अनुष्ठान
(वसंत पर्व से होली पूर्णिमा)
14 मई गंगा सप्तमी - समग्र जलस्रोत स्वच्छता कार्यक्रम - हर हर गंगे
::छतीय वर्षाजल संरक्षण प्रशिक्षण
31 मई - व्यसन मुक्त भारत अभियान
23 मई-वैशाख पूर्णिमा - देशभर में एक साथ गृहे-गृहे यज्ञ उपासना :24 लाख नये घरों में सामूहिक यज्ञ
05 जून-विश्व पर्या.दिवस - पॉलिथिन मुक्त भारत संकल्प-जनजागरण रैली/सभायें
21जुलाई- 19 अगस्त - सामूहिक चान्दायण कल्प साधना एवं वृहद् वृक्षारोपण मास
(गुरुपूर्णिमा से श्रावणी पूर्णिमा)
02 से 08 अक्टूबर - गौ / ग्राम तीर्थ सप्ताह एवं व्यसनमुक्त भारत कार्यक्रम
28-29 दिसंबर - राष्ट्रीय स्वावलंबन मेला
- - - - - - - - - - - -