Magazine - Year 2002 - Version 2
Media: TEXT
Language: HINDI
Language: HINDI
पावन पर्व समर्पण का (Kavita)
Listen online
View page note
Please go to your device settings and ensure that the Text-to-Speech engine is configured properly. Download the language data for Hindi or any other languages you prefer for the best experience.
‘गुरुपूर्णिमा’ पर्व नहीं है, केवल गुरु-गुणगान का।
यह है पावन-पर्व समर्पण का, शिष्यत्व प्रमाण का॥
विश्वमित्र, वसिष्ठ न रीझे थे केवल गुणगान से।
चाणक्य, रामदास भी रीझे थे शिष्यत्व-प्रमाण से॥
गुरुता सिर्फ वरण करती है, जीवट वाले प्राण का।
‘गुरुपूर्णिमा’ पर्व नहीं है, केवल गुरु-गुणगान का॥
शिष्य समर्पण जब करता है, बला-अतिबला मिलती है।
गुरु के संकल्पों को पूरा कर जाने में जुटती है॥
गुरु का दरद बना करता है, दरद शिष्य के प्राण का।
‘गुरुपूर्णिमा’ पर्व नहीं हैं, केवल गुरुञ-गुणगान का॥
फिर न सूझता स्वार्थ शिष्य को, दिखाता गुरु-संकल्प ही।
पथ से नहीं डिगा पाता है, फिर तो कोई विकल्प भी॥
शक्ति स्त्रोत झरता रहता है, गुरु के भी अनुदान का।
‘गुरुपूर्णिमा’ पर्व नहीं है, केवल गुरु -गुणगान का॥
गुरुवर का संकल्प, सुनिश्चित नवयुग का निर्माण है।
पीड़ा, पतन, ग्रसित जगती का, त्रय तापों से त्राण है॥
‘गुरुपूर्णिमा’ संकल्प पर्व है, जन-जन के कल्याण का।
‘गुरुपूर्णिमा’ पर्व नहीं है, केवल गुरु-गुणगान का॥
-मंगलविजय ‘विजयवर्गीय’
*समाप्त*