मुम्बई अश्वमेध महायज्ञ का अनुयाज
विद्यालय में युग साहित्य पुस्तकालय की स्थापना
नेरूल, ठाणे। महाराष्ट्र
गायत्री परिवार नेरूल ने मुम्बई अश्वमेध महायज्ञ की ऊर्जा और युगऋषि के विचार क्रान्ति अभियान के विस्तार के क्रम में विद्या भवन, सेक्टर-18, नेरूल में पुस्तकालय स्थापना और साहित्य वितरण का कार्यक्रम रखा। कक्षा 9वीं से 11वीं तक के लगभग 250 विद्यार्थियों को युग साहित्य का परिचय कराया और नि:शुल्क बाँटा भी। इस अवसर पर विद्यालय में मराठी व अंग्रेजी की 150 चयनित पुस्तकों व लेमिनेटेड सुविचारों के संग्रह के रूप में पूज्य गुरूदेव के विचार शरीर की स्थापना की गई।
यह कार्यक्रम विद्यालय के संस्थापक स्व. डॉ. किंजवडेकर जी के जन्म दिवस 10 मार्च को सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि विद्यालय परिवार इस दिवस को संस्कार दिवस के रूप में मनाता है। विद्यालय में केजी से 12 वीं तक कुल 2500 विद्यार्थी हैं।
गायत्री परिवार नेरूल शाखा के श्री के.एल. मोदी जी ने बताया कि गायत्री परिवार ने ‘संस्कार संदेश’ के रूप में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रात: 9.00 से 9.30 बजे तक बच्चों को गुरूसत्ता के विचारों के माध्यम से नवनिर्माण की प्रेरणा देने का आग्रह किया।