मुम्बई अश्वमेध यज्ञ के समयदानी कार्यकर्त्ताओं का सम्मान
लगभग 100 कार्यकर्त्ताओं ने दिया था दो माह का समयदान
ग्रीष्मकाल में उपजोन में 9 स्थानों पर आयोजित हो रहे हैं आवासीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर
बिलासपुर। छत्तीसगढ़
दिनांक 29 मार्च को बिलासपुर उपजोन की त्रैमासिक संगोष्ठी गायत्री शक्तिपीठ लोरमी में सम्पन्न हुई। शान्तिकुञ्ज प्रतिनिधि श्री पुष्कर राज और प्रान्तीय संगठन के वरिष्ठ प्रतिनिधि श्री ओम प्रकाश राठौर, श्री धनसाय बैगा, श्री विनोद शंकर कौशिक की संगोष्ठी में मुख्य उपस्थिति रही। इस संगोष्ठी में मुंबई अश्वमेध
महायज्ञ में दो माह का समयदान करने वाले बिलासपुर उपजोन के 100 कार्यकर्त्ता भाई-बहिनों को ‘सृजन सैनिक समयदानी सम्मान’ प्रदान किया गया। उन्हें इस आशय के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
लगभग 300 युवाओं की संगोष्ठी में भागीदारी रही। सबने मिलकर गायत्री प्रज्ञापीठ से लेकर तहसील चौक लोरमी तक भव्य व्यसन मुक्ति रैली निकाली।इस संगोष्ठी में जन्मशताब्दी वर्ष-2026 को लक्ष्य कर योजनाएँ बनाई गई हैं। उपजोन में कुल 9 स्थानों पर ग्रीष्मकालीन छ: दिवसीय आवासीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविरों के आयोजन की जानकारी संगोष्ठी में दी गई।