जरूरतमंदों के लिए जाग्रत् हुई भाव संवेदना
भीषण गरमी में राहगीरों के साथ पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने में भी जुटे दिया मुम्बई के कार्यकर्त्ता
मुम्बई। महाराष्ट्र
दिया मुम्बई ने अपने प्रोजेक्ट संवेदना के अंतर्गत जरूरतमंदों के साथ-साथ पशु-पक्षियों तक को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के प्रशंसनीय प्रयास किए। युवा कार्यकर्त्ताओं के कई समूहों ने सेवा भावी लोगों के साथ मिलकर जगह-जगह प्याऊ लगाई, जहाँ पेय जल, छाछ, शर्बत आदि की व्यवस्था की गई थी। श्री जतिन
दवे ने बताया कि उनकी इन सेवाओं से चिलचिलाती धूप में सेवाएँ दे रहे पुलिसकर्मी, गैरेज वाले, ऑटो-रिक्शा चालक, टैक्सी चालक आदि को बड़ी राहत मिली।
श्री दवे ने बताया कि उनकी टीम के द्वारा अनेक स्थानों पर जल के पात्र-मिट्टी के बर्तन, घड़े आदि रखे जा रहे हैं। उन्होंने कई आवासीय सोसाइटियों में जाकर लोगों से अपनी सोसाइटी में कम से कम पाँच इसी तरह के पात्र लगाने और उनमें स्वच्छ जल भरते रहने का आह्वान भी किया। इस कार्य में लोगों का प्रशंसनीय सहयोग मिल रहा है।