
उत्तर मध्य रेलवे का 134वां 'प्रबंधन विकास कार्यक्रम' शान्तिकुंज, हरिद्वार में शुरू
उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा आयोजित 134 वाँ 'प्रबंधन विकास कार्यक्रम' का शुभारंभ आज शान्तिकुंज, हरिद्वार में किया गया। यह कार्यक्रम 24 से 28 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें रेलवे के विभिन्न विभागों के श्रीमती अंजू सिंह वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक (यात्री एवं विपणन) उत्तर रेलवे, मुरादाबाद , श्री संतोष बाजपेई, कार्य अध्ययन अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय, प्रयागराज , श्री जितेंद्र कुमार, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय, श्री मुकेश कुलश्रेष्ठ, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (मुख्यालय), उत्तर मध्य रेलवे, अधिकारीगण एवं कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों को प्रबंधन और नेतृत्व कौशल में सुधार करने, नई रणनीतियाँ और तकनीकी जानकारी प्रदान करना है। इस दौरान अधिकारियों को विभिन्न कार्यशालाओं और प्रशिक्षण सत्रों में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपनी कार्यक्षमता को और बेहतर बना सकें। रेलवे के अधिकारी गण गायत्री विद्यापीठ के अध्यक्षा आदरणीय शेफाली पणडया एवं शांतिकुंज के व्यवस्थापक आदरणीय योगेंद्र गिरी जी से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया प्रस्तुत है