गायत्री शक्तिपीठ सूदना द्वारा ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल डाल्टनगंज में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन
ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षक एवं 134 बटालियन सीआरपीएफ डाल्टनगंज ने संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया।
आज दिनांक 21 जून 2024 को ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षक एवं 134 बटालियन सीआरपीएफ डाल्टनगंज संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अहले सुबह विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य महोदय एवं संयुक्त रूप सीआरपीएफ के पदाधिकारियो ने किया। विद्यालय प्राचार्य ने कहा कि योग जीवन काल में निरोग रहने के लिए अति आवश्यक है। "करें योग रहे निरोग" साथ ही साथ कमांडेंट सुदेश कुमार योग अपने जीवन के लिए आवश्यक बताया एवं सीआरपीएफ इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह ,भागीरथ कुमार स्वयं बच्चों के साथ योग कर निरोग रहने का भी गुरु सिखाए। अंतरराष्ट्रीय योग कार्यक्रम छात्र _ छात्रा और सीआरपीएफ के सभी पदाधिकारी एक साथ बैठकर विद्यालय प्रांगण में योग किए ।कई प्रकार के योग देव संस्कृति विश्वविद्यालय गायत्री कुंज हरिद्वार एवं गायत्री शक्तिपीठ सूदना से जुड़ी हुई पूर्णिमा एवं मोनिका कुमारी ने सभी को योग अपने निर्देशन में कराया एवं उसके लाभ के बारे में बताया कि योग कितना आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन शार्दुल सिंह ने किया मौके पर सीआरपीएफ के देवेंद्र सिंह, अंसार मलिक, मिथिलेश तिवारी एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं नरेंद्र तिवारी, मुकेश कुमार सिंह ,अभिषेक पांडे, दिलीप तिवारी, राकेश वर्मा, राजू कुमार, अमृता शुक्ला, सुरभि, सीमा वीना ,रानी ,सुष्मिता एवं विनीता साथ में मिलकर योग किया